
पुलिस हिरासत में पकड़े गए आरोपी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad ) थाना साहिबाबाद पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल फोन और सोने की चेन झपटने वाले गिरोह के सदस्यों काे गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कई सोने की चेन और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस अब बरामद हुए सामान के मालिकों का पता लगाने में जुटी है ताकि उन्हे यह सामान वापस किया जा सके। पुलिस ( ghazibad police ) की मानें तो पकड़े गए आरोपी पिछले काफी समय से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय थे और मौका पाते ही महिलाओं और अन्य लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि साहिबाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटपाट और झपटमारी करने वाले शहजाद पुत्र मुस्तकीम और सुहेब पुत्र दिलशेर नाम के दो युवक किसी वारदात काे अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से इसी इलाके से लूटे गए चार मोबाइल और तीन सोने की चैन के अलावा अवैध हथियार भी बरामद हुए। पुलिस अब उन लोगों का पता लगा रही है जिनसे यह सामाना लूटा गया था।
यह भी पढ़ें: योगी बाबा सबसे बड़े लडैया...
Updated on:
24 Jul 2021 07:58 pm
Published on:
24 Jul 2021 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
