
गाजियाबाद। प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस बाइक में साइलेंसर बदलकर ध्वनि प्रदूषण को बढ़ाने वालों पर भी शिकंजा कस रही हैं। उसके बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। एसएसपी ऑफिस के सामने पहुंचकर एक युवक बाइक से स्टंटबाजी करने लगा। हालांकि, उसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और उसकी बाइक सीज कर दी। साथ ही उसके खिलाफ ध्वनि प्रदूषण और शांति भंग करने के मामले में कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, एक युवक बाइक लेकर एसएसपी ऑफिस के सामने पहुंचा। आरोप है कि वह एसएसपी ऑफिस के सामने स्टंट करने लगा। उसी दौरान एसएसपी के पीआरओ ने मौके पर पहुंचकर उसे रोक लिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी मनीष मित्रा ने बताया कि दुर्गेश चौधरी को एसएसपी कार्यालय के बाहर बाइक से स्टंट बाजी करने के आरोप में पकड़ा गया था। उसे एसएसपी के पीआरओ ने रोका था। उसके खिलाफ शांति भंग के मामले में कार्रवाई की गई है। उन्होेंने बताया कि पकड़ा गया युवक जनपद का ही रहने वाला है।
एसपी सिटी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान युवक ने बाइक की कीमत 15 लाख रुपये बताई है। हालही में उसका एक दोस्त बाइक खरीदकर लाया था। उसका दोस्त युवक की कार लेकर कही गया था। जिसकी वजह से वह उसकी बाइक लेकर घर से निकला था। युवक ने पुलिस से बचने के लिए तमाम दलीले पेश की। लेकिन पुलिस ने उसकी बाइक सीज करते हुए चालान किया।
Updated on:
13 Mar 2020 12:50 pm
Published on:
13 Mar 2020 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
