
हथियार लेकर सिर्फ डीजल लूटता था ये गैंग, पुलिस ने ऐसे दबोचा- देखें वीडियो
गाजियाबाद।दिल्ली से सटे गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने एक ऐसे गैंग के पांच बदमाशों को दबोचा है, जो हथियार लेकर सिर्फ वाहनों से डीजल लूट की वारदात को अंजाम देते थे। बदमाश पिछले काफी समय से दिल्ली एनसीआर में सक्रिय थे। पुलिस ने इस गैंग के कुल 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो गिरफ्तार किए गए पांचों सदस्यों ने बताया है। कि रहे उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान में भी डीजल लूटा करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार के अलावा एक फौजी से लूटी हुई पिस्टल भी बरामद की है।
बदमाशों ने हाल ही में फौजी से लूटी थी पिस्टल
जानकारी के अनुसार पुलिा गिरफ्त में आए बदमाशों ने हाल ही में गौतमबुद्ध नगर के जारचा इलाके में एक फौजी से पिस्टल लूट ली गई थी। पिस्टल लूटने वाले गैंग ने ही अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में डीजल लूटने की साजिश रची थी। पुलिस के मुताबिक यह गैंग रोड पर चलने वाले भारी वाहनों को रोककर हथियारों के दम पर उनका डीजल लूट लिया करता था। उसके लिए इन्हें हथियार की जरूरत होती थी। इसलिए इन्होंने फौजी को निशाना बनाया था।और उससे उसकी पिस्टल लूटकर फरार हो गए थे।
हालांकि गाजियाबाद में मोदीनगर पुलिस चेकिंग कर रही थी और उस दौरान सेंट्रो कार सवार पांचों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन्होंने पूरा राज उगल दिया। आरोपियों से पिस्टल के अलावा अन्य सामान और एक सेंट्रो गाड़ी बरामद की गई है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
18 May 2019 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
