
suicide
गाजियाबाद. नंदग्राम स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्र को पबजी की लत लग गई थी और लॉकडाउन के दौरान वह देर रात तक पबजी खेलता रहता था। सुबह जब वह नजर नहीं आया तो परिजन उसके कमरे में पहुंचे। जहां छात्र का शव फंदे से लटका हुआ था। यह देखते ही घर में हाहाकार मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प़ुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, छात्र अभिषेक सिंह दिल्ली-मेरठ रोड पर नंदग्राम स्थित एक कॉलेज में पॉलीटेक्निक सेकंड ईयर का छात्र था। वह परिवार के साथ नंदग्राम स्थित अपने घर में ही रहता था। सिहानी गेट एसएचओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अभिषेक को पबजी खेलने की लत लग गई थी। लॉकडाउन के कारण वह परिवार के अन्य सदस्यों की तरह घर में रहता था। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण वह पहले से भी कहीं अधिक गेम खेलता था। मंगलवार रात को भी वह अपने कमरे में पबजी गेम खेल रहा था। सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके परिजन कमरे में पहुंचे और वहां का नजारा देखते ही चीख-पुकार मच गई। अभिषेक का शव फंदे से लटका था।
परिजनाें की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को पाेस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि छात्र के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। इसलिए पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है। फिलहाल पुलिस पबजी समेत प्रेम-प्रसंग के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस को उसके मोबाइल में पबजी गेम मिला है।
Published on:
07 May 2020 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
