
गाजियाबाद. अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की शुरुआत के साथ ही देशवासियों का 500 साल पुराना सपना सच हो गया है। इसी कड़ी में कुछ ऐसे भी रामभक्त हैं, जिन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अनोखे संकल्प लिए थे। इन्हीं में से एक हैं गाजियाबाद के रहने वाले वीनू गर्ग। वीनू गर्ग ने 1992 में यह संकल्प लिया था कि जब तक श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू नहीं होगा वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे। बुधवार को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखी तो वीनू गर्ग की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने अपना संकल्प पूरा होने पर अपनी दाढ़ी कटवाई।
दरअसल, गाजियाबाद की प्रमुख रामलीला में से एक सुल्ला मल रामलीला कमेटी के पूर्व महामंत्री वीनू गर्ग ने 1992 में यह संकल्प लिया था कि जब तक अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू नहीं होगा वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे। इसके बाद से उन्होंने नाई की दुकान पर जाना छोड़ दिया था। उनके परिवार वाले और करीबी लोग अक्सर उन्हें दाढ़ी कटवाने के लिए कहते थे, लेकिन उन्होंने साफ कह दिया कि श्रीराम मंदिर निर्माण शुरू होने से पहले वह किसी भी कीमत पर अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे। बुधवार को जैसे ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी तो देशवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। लोगों ने मिठाई बांटकर और दीप जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
वहीं, गाजियाबाद के रहने वाले वीनू गर्ग संकल्प पूरा होने पर सीधे नाई की दुकान पर पहुंचे और बोले जय श्रीराम हो गया सारा काम। इसके बाद उन्होंने अपनी दाढ़ी के साथ सिर के बाल भी कटवा लिए। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि वीनू गर्ग की किडनी में इंफेक्शन हो गया था, जिसके लिए बार-बार उन्हेंं डायलिसिस पर जाना होता था। इसके लिए चिकित्सकों ने उन्हें दाढ़ी कटवाने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने चिकित्सकों से भी यही कहा कि जब तक उनका संकल्प पूरा नहीं होता वह दाढ़ी कटवाना तो दूर इसके बारे में सोच भी नहीं सकते।
Published on:
06 Aug 2020 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
