
गाजियाबाद। भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच मोदी सरकार ने देश में 59 चीनी ऐप पर रोक लगा दी है। इसके वहीं केंद्र सरकार के इस कदम की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इस सबके बीच गाजियाबाद में लोगों ने अपने-अपने फोन से चीनी ऐप को हटा दिया है।
इसे पूरे मामले को लेकर गाजियाबाद के लोगों की राय जानी गई तो महिलाओ का कहना है कि लॉकडाउन के समय टिकटॉक और तमाम इस तरीके के ऐप लोगों के काफी काम आई। लेकिन जब से एलएसी पर हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं, उसके बाद से हमने इन ऐप को यूज करना बंद कर दिया।
महिलाओं ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। केंद्र सरकार ने पूर्णता टिकटॉक समेत 59 ऐप बैन कर दिए हैं। भारत के अंदर यह जितनी भी ऐप हैं जो लोगों को भ्रमित करते हैं, चाहे वह टिकटोक हो यह फिर ब्यूटीप्लस, इन पर पूर्ण तरीके से रोक लगनी चाहिए।
इन एप के द्वारा कुछ विदेशी ताकतें हमारा पर्सनल डाटा चुरा कर उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकती है इसलिए हम केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं। वहीं दूसरी ओर बच्चों ने भी अपनी पसंदीदा चाइनीज एप्लिकेशन को डिलीट कर दिया है उनके मुताबिक उनका मुल्क उनके लिए सबसे पहले है।
Updated on:
30 Jun 2020 04:27 pm
Published on:
30 Jun 2020 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
