3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गले लगकर रोए…फिर एक-दूजे का हाथ थाम कूद गए ट्रेन के आगे, यूपी में प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत

UP News: यूपी में छात्र-छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। दोनों बार-बार शादी के लिए परिवार वालों से कह रहे थे, लेकिन परिवार वाले राजी नहीं थे। इसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया।

2 min read
Google source verification
crime, crime news

UP News: मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव के सागर ( 21 ) और विशाखा (19) हिसाली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक-दूसरे का हाथ थामकर ट्रेन के आगे कूद गए। ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गई। दोनों एक साल से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के ही परिवार के लोग राजी नहीं थे।

युवक की चल रही थी शादी की बात

सागर के परिवार के लोग उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे। शादी की बात भी चल रही थी। गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि इसका पता चलते ही सागर और विशाखा चार दिन पहले लापता हो गए थे। सोमवार को सूचना मिली कि दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हैं।

घटना के दौरान ट्रैक के पास मौजूद रहे लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों सुबह से ही वहां टहल रहे थे। ट्रेन आने से दस मिनट पहले तक 100 मीटर दूर पार्क में बैठे थे। इसके बाद ट्रेन को आता देख उसके नजदीक गए। एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए ही ट्रेन के आगे कूद गए।

युवक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सागर के परिजनों ने हत्या कर शव ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया। उन्होंने हत्या की धारा में केस दर्ज कराने के लिए हंगामा भी किया। पुलिस ने उन्हें निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

12वीं की छात्रा थी युवती

पुलिस के मुताबिक, युवक की पहचान सागर पुत्र इंदर और विशाखा पुत्र जगजीवन निवासी सीकरी खुर्द के रूप में हुई। सागर की बाइक थोड़ी ही दूरी पर खड़ी मिली। सागर बी फार्मा तृतीय वर्ष और विशाखा 12 वीं की छात्रा थी।

यह भी पढ़ें: शामली में STF की मुठभेड़, एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश ढेर

एक ही खानदान के थे दोनों

दोनों के घर एक ही गली में है। दोनों एक ही परिवार से थे। इस नाते दोनों के बीच भाई- बहन का रिश्ता था। छह महीने पहले दोनों लापता हो गए थे। एक सप्ताह बाद लौट आने पर समाज के लोगों की पंचायत हुई थी। गांव के लोगों ने बताया कि पंचायत में दोनों मौजूद थे । उनको कहा गया था कि उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता है, इसलिए वे पति-पत्नी नहीं हो सकते हैं। दोनों एक-दूसरे से अलग रहने का फरमान सुनाया गया था। परिजनों ने उनके मिलने जुलने पर पाबंदी लगा दी लेकिन वे चोरी छिपे मिलते रहे। सागर के पिता बाइक मैकेनिक है। विशाखा के पिता कपड़े की सिलाई का काम करते हैं।