
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता
उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर के लिए हुए कथित जमीन खरीद घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार पर हमलावर है। नोएडा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने के लिए सेक्टर 49 के बरौला गांव स्थित हनुमान मंदिर में प्रार्थना सभा का आयोजन कर अपना विरोध जताया है।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने सेक्टर 49 के बरौला गांव स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान मूर्ति के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ किया। कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर के लिए जमीन खरीदने कथित घोटाले की पूरी जांच हाेनी चाहिए। अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण व संचालन के लिए बने ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर आरोप है कि उन्हाेंने दो करोड़ की जमीन को 18.50 करोड़ का खरीद लिया। इस घोटाले की पूरी जांच जरूरी है। इसकी वजह यह है कि इस घटना से देश के करोड़ों भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची है। इन्हाेंने यह भी कहा कि हम घोटालेबाजो को सजा दिलवाने और इमानदारी से भगवान श्री राम का भव्य मंदिर के निर्माण के लिए आज हनुमान जी के चरणों में प्रार्थना कर रहे हैं।
Published on:
17 Jun 2021 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
