27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर की जमीन को लेकर हुए कथित घोटाले के विराेध में आम आदमी पार्टी का अनोखा प्रदर्शन

हनुमान मंदिर में प्रार्थना सभा करके जताया विराेधपूरे मामले की गंभीरता से जांच कराए जाने की मांग

2 min read
Google source verification
aap.jpg

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

पत्रिका न्यूज नटेवर्क
नाेएडा राम मंदिर के लिए हुए कथित जमीन खरीद घोटाले पर आम आदमी पार्टी ( AAP ) ने सरकार को घेरने की काेशिश शुरू कर दी है। आप पदाधिकारियाें ने नाेएडा में अनाेंखे ढंग से अपना एतराज जताया। इन्हाेंने हनुमान मंदिर में प्रार्थना सभा करके अपना विरोध जताया।

यह भी पढ़ें: छज्जा निर्माण को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष धारदार हथियारों से बोला हमला

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर के लिए हुए कथित जमीन खरीद घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार पर हमलावर है। नोएडा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने के लिए सेक्टर 49 के बरौला गांव स्थित हनुमान मंदिर में प्रार्थना सभा का आयोजन कर अपना विरोध जताया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना लंबे समय तक यहां रहने वाला है, यूपी सरकार की क्या है तैयारी: हाईकोर्ट

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने सेक्टर 49 के बरौला गांव स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान मूर्ति के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ किया। कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर के लिए जमीन खरीदने कथित घोटाले की पूरी जांच हाेनी चाहिए। अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण व संचालन के लिए बने ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर आरोप है कि उन्हाेंने दो करोड़ की जमीन को 18.50 करोड़ का खरीद लिया। इस घोटाले की पूरी जांच जरूरी है। इसकी वजह यह है कि इस घटना से देश के करोड़ों भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची है। इन्हाेंने यह भी कहा कि हम घोटालेबाजो को सजा दिलवाने और इमानदारी से भगवान श्री राम का भव्य मंदिर के निर्माण के लिए आज हनुमान जी के चरणों में प्रार्थना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग का आने वाले चार दिन तेज बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट
यह भी पढ़ें: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट का फॉर्मूला तय, इस आधार पर जारी होगा परिणाम