
loot
गाजियाबाद ( latest ghazibad news ) निवाड़ी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पता पूछने के बहाने कार का शीशा खुलवाकर, कार में बैठे ठेकेदार के मुंह में रिवॉल्वर डाल दिया और मोबाइल फोन और सोने की चेन समेत अंगूठी व नगदी लूट ली। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश मेरठ की तरफ फरार हो गए। बााद में पुलिस ने नाकाबंदी भी की लेकिन काेई पता नहीं चल सका।
बलवंतपुरा कॉलोनी के रहने वाले यतीश कुमार ठेकेदारी करते हैं। बुधवार की सुबह किसी काम से यतीश गाजियाबाद गए थे। जब वह वापस लौटने लगे तो उनके भाई पंकज ने उन्हें फोन किया, कि वह भी अपने काम से गाजियाबाद आया हुआ है और अब वह भी उनकी कार में ही उनके साथ वापस चलेगा। इस दौरान यतीश अपने भाई का इंतजार एसआरएम यूनिवर्सिटी के सामने कार में खड़े होकर करने लगे। अचानक ही बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे और उन्होंने पता पूछने के बहाने कार का शीशा खुलवाया। कार का शीशा खोलते ही बदमाशों ने यतीश के मुंह में पिस्तौल लगा दी और यतीश से उसकी सोने की चेन, अंगूठी और उनके मोबाइल , नगदी समेत लाखों की लूटकर बदमाश आसानी से मेरठ की तरफ फरार हो गए। गाजियाबाद के एसपी देहात डॉ ईराज राजा का कहना है पीड़ित ठेकेदार की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द बदमाशों काे पकड़ लिया जाएगा।
Updated on:
30 Jul 2021 09:56 pm
Published on:
30 Jul 2021 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
