
नोएडा. देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच मिशन वन्दे भारत के तहत ढाका से इंडियन एयरलाइन के विशेष विमान के जरिए 35 लोगों को गाजियाबाद लाया गया है। गाजियाबाद और यूपी के अलग-अलग जगहों के रहने वाले इन लोगों के फ्लाइट से उतरने के बाद उनकी स्क्रीनिंग और जांच के बाद गाजियाबाद लाया गया। दो बसोंं के जरिये इन्हें एयरपोर्ट से गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरिया इलाके में विशेष क्वारंटीन सेंटर होटल इलाइट में रखा गया है। इनमें 6 लोग गाजियाबाद और 3 नोएडा के अलावा 26 यूपी के अलग-अलग जिलों से है।
बता दें कि इसको लेकर गाजियाबाद के जिला अधिकारी ने पूरी तैयारी करने के आदेश दिए थे। हालांकि इस दौरान होटल में रुकने का खर्चा आने वाले व्यक्ति को खुद वहन करना होगा। इसके लिए होटल में विशेष प्रबंध किए गए हैं। वहीं, जो भी लोग होटल में के क्वारंटीन सेंटर में नहीं रुकना चाहेंगे तो उन्हें गाजियाबाद सरकारी क्वारंटीन सेंटर में रोका जाएगा। जहां इन्हें रुकने पर कोई भी खर्चा नहीं देना होगा।
गाजियाबाद में इन लोगों के रुकने की व्यवस्था देखने के लिए एडीएम सिटी शेलेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी शेलेन्द्र सिंह के अनुसार, 14 दिन के लिए इन्हें यहां क्वारंटीन किया जा रहा है। वहीं क्वारंटीन सेंटर में रुकने के बाद अगर किसी व्यक्ति की कोरोना जांच पॉजिटिव पाई जाती है तो उन हालातों में मरीज के लिए अलग से प्रबंध किया जाएगा और यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो इन्हें इनके घर भेजा जाएगा।
Published on:
10 May 2020 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
