
गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) के कई जिलों में सोमवार को जमकर बारिश हुई। सहारनपुर (Saharanpur) में तो तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े। गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) में भी बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मेरठ (Meerut) में बारिश तो नहीं हुई लेकिन तेज बर्फीली हवा ने लोगें को परेशान किए रखा। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है।
सुबह से छाए हुए थे बादल
सोमवार को सुबह से ही नोएडा और गाजियाबाद में बादल छाए हुए थे। शाम होते-होते यहां हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में कमी आ गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान 20 जबकि न्यनूतम 8 रह सकता है। इसके बाद 14 जनवरी को भी बादल छाए रहेंगे।
15 को है मकर संक्रांति
मौसम विभाग के मुताबिक, मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2019) के दिन 15 जनवरी को गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी में तेज बारिश या धूल भरी आंधी की संभावना है। 16, 17, 18 और 19 जनवरी को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है। इस बीच न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक जा सकता है। आपको बता दें कि 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति का है। इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। 15 जनवरी को बुलंदशहर के अनूपशहर और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में काफी भीड़ रहेगी।
Updated on:
13 Jan 2020 06:22 pm
Published on:
13 Jan 2020 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
