7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला बोली- सास और पति जबरन बनवाते हैं दूसरों से संबंध, विरोध करने पर सिगरेट से दागते हैं

गाजियाबाद में एक महिला ने अपनी सास और पति पर लगाए गैंगरेप कराने के आरोप, विरोध करने पर सिगरेट से भी दागने की बात कही

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

महिला बोली- सास और पति जबरन बनवाते हैं दूसरों से संबंध, विरोध करने पर सिगरेट से दागते हैं

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर उस वक्त खाकी पर सवाल उस वक्त खड़े हो गए। जब एक गैंगरेप पीड़िता को कविनगर थाने से बिना शिकायत दर्ज किए चलता कर दिया गया। इसके बाद पीड़िता महिला थाने पहुंची वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की तब कहीं जाकर महिला की तहरीर लिखी गई। महिला का आरोप है कि उसकी सास और पति ने अन्य रिश्तेदारों सेे उसका दो बार गैंगरेप कराया है। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर उसे सिगरेट से भी दागा गया है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

VIDEO: टोल प्लाजा पर सरेआम गुंडागर्दी, टैक्स मांगने पर टोलकर्मी पर तानी पिस्टल, जानिये फिर क्या हुआ

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय एक युवती की शादी थाना कविनगर इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ 2011 में हुई थी उसका एक छोटा बेटा भी है। उसका पति किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है और महिला भी शादी के वक्त एक कंपनी में जॉब किया करती थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उसका जॉब छुड़वा दिया गया। शादी के कुछ दिन बाद युवक के पिता का देहांत हो गया। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा था। आरोप है कि उसका पति नशे का आदि है और वह नशे की हालत में उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता था। इसका विरोध करने पर उसे जलती हुई सिगरेट से दागा जाता था। पीड़िता का कहना है कि उसके शरीर पर सिगरेट के दाग के निशान मौजूद हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसकी सास के उसकी ननद के ससुर के साथ अवैध संबंध है और उसकी सास का भाई भी अक्सर उनके यहां आया करते थे। वह भी नशे का आदि हैं। दोनों ही अक्सर उसे गलत निगाह से देखते थे और हद तो उस वक्त पार हो गई जब उसकी सास ने अपने प्रेमी और अपने भाई को उसके कमरे में भेज दिया। आरोप है कि सास ने उनके साथ मिलकर दो बार गैंगरेप करवाया।

UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता समेत 63 गिरफ्तार

पीड़िता का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई, जिसके बाद महिला थाना सिहानी गेट इलाके में अपने मायके में रहने लगी और आरोपियों के खिलाफ थाना कविनगर में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने उसे ही गलत ठहराते हुए आरोपियों का ही साथ दिया। वहां से हताश होकर वह महिला थाने पहुंची, लेकिन यहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला एसएसपी वैभव कृष्ण से मिली, जिसके बाद थाना सिहानी गेट में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद उसे न्याय दिलाने की बात कही है। बहरहाल पीड़िता की दो थानों में भी सुनवाई नहीं होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी तमाम सवाल खड़े हो गए हैं।

पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एंकाउंटर में गोली लगाने से एक बदमाश घायल, देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग