
गाजियाबाद. साहिबाबाद लिंक रोड थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को एक युवक द्वारा भगाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। थाने पहुंचे परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले बेटी का फोन आया था। बेटी ने कहा था कि उससे गलती हो गई है उसे बचा लो। पुलिस युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, युवती लिंक रोड थाना क्षेत्र की एक कालोनी में अपने परिवार के साथ रहती है। युवती ने मां ने तहरीर में बताया है कि उनकी 18 वर्षीय बेटी घर के पास ही एक फैक्टरी में काम करती थी। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को बेटी घर से फैक्टरी गई थी। जब वह शाम तक घर नहीं पहुंची तो उन्होंने फैक्टरी पहुंचकर जानकारी ली। वहां पता चला कि उनकी बेटी को साथ में काम करने वाला ही एक युवक कहीं ले गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत उन्होंने लिंक रोड पुलिस से की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
युवती की मां ने बताया कि 29 अक्टूबर को उनकी बेटी ने फोन किया था। फोन पर बेटी ने कहा है कि मुझसे गलती हो गई है, मुझे बचा लो। बेटी का इस तरह फोन आते ही पीड़ित मां ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह से मुलाकात कर पूरी बात बताई। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर रविवार को लिंक रोड थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते जांच शुरू कर दी है।
Published on:
09 Dec 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
