15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक के साथ लापता युवती फोन पर बोली- गलती हो गई, मुझे बचा लो

Highlights- गाजियाबाद के साहिबाबाद लिंक रोड थाना क्षेत्र का मामला- एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने युवक के खिलाफ किया केस दर्ज- 25 अक्टूबर से युवक संग लापता है युवती

less than 1 minute read
Google source verification
girl_1.jpg

गाजियाबाद. साहिबाबाद लिंक रोड थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को एक युवक द्वारा भगाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। थाने पहुंचे परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले बेटी का फोन आया था। बेटी ने कहा था कि उससे गलती हो गई है उसे बचा लो। पुलिस युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- वेतन रुकने से नाराज कर्मचारी हथियार लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा, दो घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

दरअसल, युवती लिंक रोड थाना क्षेत्र की एक कालोनी में अपने परिवार के साथ रहती है। युवती ने मां ने तहरीर में बताया है कि उनकी 18 वर्षीय बेटी घर के पास ही एक फैक्टरी में काम करती थी। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को बेटी घर से फैक्टरी गई थी। जब वह शाम तक घर नहीं पहुंची तो उन्होंने फैक्टरी पहुंचकर जानकारी ली। वहां पता चला कि उनकी बेटी को साथ में काम करने वाला ही एक युवक कहीं ले गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत उन्होंने लिंक रोड पुलिस से की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

युवती की मां ने बताया कि 29 अक्टूबर को उनकी बेटी ने फोन किया था। फोन पर बेटी ने कहा है कि मुझसे गलती हो गई है, मुझे बचा लो। बेटी का इस तरह फोन आते ही पीड़ित मां ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह से मुलाकात कर पूरी बात बताई। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर रविवार को लिंक रोड थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- एसएसपी के आग्रह पर उद्योगपतियों ने गैंगरेप पीड़िता को दी 10 लाख की आर्थिक मदद


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग