
घटना के बाद जुटी भीड़ रोते बिलखते परिजन फोटो सोर्स पत्रिका
Gonda Accident: गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर जानकीनगर (महराजगंज) तिराहा के पास मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ किसान को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gonda Accident: गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जानकीनगर के गांव पोखरा के रहने वाले राम चरण पांडे (59) पुत्र बच्छराज पांडे मंगलवार करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक से महराजगंज बाजार से अपने गांव पोखरा जा रहे थे। अभी वह जानकीनगर पुलिस चौकी तिराहा के पास पहुंचे ही थे। अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। पहिए के नीचे आने से रामचरण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर जानकी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मौका पाकर चालक और परिचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
02 Sept 2025 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
