2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली से पहले रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी गोंडा के विभिन्न स्टेशनों पर बढाये गए 13 ट्रेनों के ठहराव जाने नाम और स्टेशन

Rail News: होली से पहले गोंडा के रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। रेलवे ने गोंडा के विभिन्न स्टेशनों पर 13 एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव बढ़ा दिए हैं।

2 min read
Google source verification
Gorakhdham Express Photo Train

Gorakhdham Express Photo Train

Rail News: रेल विभाग ने यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत होली से पहले गोंडा के कई स्टेशनों पर 13 ट्रेनों का ठहराव बढ़ा दिया है। छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव होने से लोगों में खुशी का माहौल देखा गया। काफी दिनों से रेल यात्री और सामाजिक कार्यकर्ता इन स्टेशनों पर ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे हैं। अब इनकी मुराद पूरी हो गई है। सबसे ज्यादा बभनान स्टेशन पर 5 ट्रेनों के ठहराव बढाए गए हैं। जबकि मसकनवा में 4 गोंडा और मनकापुर में दो दो ट्रेनों के ठहराव बढ़ाए गए हैं।

Rail News: गोंडा के विभिन्न स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए काफी लंबे अरसे से मांग होती चली आ रही है। रेलवे ने होली से 13 ट्रेनों का गोंडा के विभिन्न स्टेशनों पर खास तौर से छोटे स्टेशनों पर ठहराव करके लोगों को बड़ी खुशखबरी दिया है। परदेश कमा रहे लोगों के परिजन रेलवे के इस फैसले से काफी खुश नजर आ रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से यात्री सुविधा के दृष्टिगत य़ह निर्णय लिया गया है। यात्रियों को होली पर्व के दौरान इससे काफी राहत मिलेगी। इसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि अरसे से मांग भी कर रहे थे। रेल मंत्रालय और बोर्ड से पत्राचार भी कर रहे थे।

गोरखपुर भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस, वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस, अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस और छपरा मथुरा एक्सप्रेस का यहां स्टॉपेज बढ़ा दिया गया है। मसकनवा रेलवे स्टेशन: एलटीटी गोरखपुर अप, एलटीटी गोरखपुर डाउन, संगम बस्ती सुपरफास्ट एक्सप्रेस और वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन यहां ठहरेगी।

यह भी पढ़े : यूपी के इस जिले में काॅमन एयरपोर्ट के लिए करीब 506 बीघा जमीन चिन्हित, पर्यटन विकास को मिलेगा बढ़ावा

दो दो ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़े हैं। गोरखपुर भटिंडा गोरखधाम एक्स्प्रेस और हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस अब मनकापुर भी रुकेगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर अवंतिपुर एक्सप्रेस और दरभंगा नई दिल्ली सुपरफास्ट गोंडा ठहरेगी।