6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मानसिक रोगों की ऐसे करें पहचान, लक्षण होने पर मनोरोग विशेषज्ञ से करें संपर्क, इन नंबरों पर ले सकते सुझाव

मानसिक रोग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ऐसे लक्षण दिखाई पड़े तो मानसिक रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें। जानिए मानसिक रोग के लक्षण  

2 min read
Google source verification
img-20231118-wa0002.jpg

मानसिक स्वास्थ्य कैम्प का उद्घाटन करते बलॉक प्रमुख

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने मानसिक रोग से जुड़े लक्षणों के विषय में विधिवत जानकारी दिया। ब्लॉक प्रमुख मनकापुर जगदेव चौधरी ने कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर एसo एनo सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने मानसिक रोग के लक्षण और राष्ट्रीय स्तर पर बनी हेल्पलाइन के नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन कर मानसिक रोग से जुड़ी समस्याओं के विषय में जानकारी ले सकता है।

गोंडा जिले के मनकापुर ब्लॉक में मानसिक रोग कैंप का आयोजन कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। कैंप में मानसिक रोग विशेषज्ञों ने इसके लक्षणों के विषय में विधिवत जानकारी दिया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनकापुर में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एवम उपचार शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख,मनकापुर श्री जगदेव चौधरी ने किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर एसo एनo सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किए। मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर नूपुर पाल ने उपस्थिति लोगों को मानसिक रोगों के सामान्य लक्षण जैसे नींद ना आना या नींद अधिक आना नींद देर से आना या बीच-बीच में टूटना, घबराहट, उलझन, बेचैनी, नकारात्मक विचार आना, बहुत अधिक गुस्सा आना,सिर में काफी दिनों से दर्द रहना, बेहोशी के दौरे,मिर्गी के दौरे आना,एक ही विचार मन में बार-बार आना। अत्यधिक सफाई करना।अपने आप से बातें करना।भूत -प्रेत, देवी देवता का साया होना। चिड़चिड़ापन एवं किसी चीज के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंतित रहना। जीवन के प्रति निराश रहना एवं आत्महत्या का विचार आना। आत्म विश्वास में कमी महसूस करना। छोटी छोटी बातों में अपने आप को दोषी ठहराना। बेवजह शक करना। बिना वजह हंसना-मुस्कुराना बडबडाना -बुदबुदाना एवं इशारे कर अपने आप में बातें करना। क्षमता से अधिक बड़ी बड़ी बाते करना। हिंसा एवं अपव्यवहार करना। किसी कार्य को बार-बार करना। मिर्गी के दौरे आना। नशीले पदार्थों का सेवन और उसके कारण उससे उत्पन्न मानसिक एवं व्यवहारिक समस्याओं के प्रति जागरुक किया। ऐसा लक्षण हो तो मानसिक रोग विशेषज्ञ से परामर्श करने की सलाह दी गई।

इस हेल्पलाइन नंबर डायल कर ले सकते सलाह

साइकेट्रिक सोशल वर्कर उमेश कुमार ने उपस्थित लोगों को किसी भी मानसिक समस्या होने पर राष्ट्रीय स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर टेली मानस 14416 पर संपर्क करने की सलाह दी गई। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया और किसी भी मानसिक समस्या होने पर सोमवार मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एoएसoमेडिकल कॉलेज,गोंडा आने की सलाह दी गई। शिविर डॉक्टर आलोक चौधरी ,डॉक्टर आदित्य वा बीपीएम, बी सीपीएम,आशा , ए एन एम और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


बड़ी खबरें

View All

गोंडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग