Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने जनशिकायतों की उपेक्षा एवं पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। तहसील मनकापुर के लेखपाल अम्बिकेश्वर प्रताप के खिलाफ शुक्रवार को "मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि" अंकित करते हुए उन्हें कठोर चेतावनी दी गई है।
Gonda News: गोंडा जिले के मनकापुर तहसील के गांव बन्दरहा, परगना बभनीपायर के रहने वाले जगदीश प्रसाद ने चकमार्ग गाटा संख्या -4 एवं गाटा संख्या-11 पर अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रस्तुत शिकायती पत्र पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बिना स्थलीय निरीक्षण एवं वादकारी का पक्ष सुने एक भ्रामक, सतही व अपूर्ण आख्या प्रेषित की गई। न तो उक्त रिपोर्ट में स्पॉट मेमो संलग्न किया गया। और न ही निष्पक्ष गवाहों के हस्ताक्षर लिये गए। डीएम ने प्रकरण की विस्तृत समीक्षा उपरांत यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि संबंधित लेखपाल द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का समुचित पालन नहीं किया गया है। जनशिकायत के प्रति घोर उपेक्षा का भाव प्रदर्शित किया गया है। यह आचरण न केवल जनहित की उपेक्षा है। बल्कि शासन की मंशा के विपरीत भी है।
इस गंभीर लापरवाही के दृष्टिगत डीएम नेहा शर्मा ने लेखपाल अम्बिकेश्वर प्रताप के विरुद्ध "मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि" दर्ज करने का निर्णय लिया गया है। जो उनकी सेवा पुस्तिका में एक नकारात्मक प्रशासकीय अभिलेख के रूप में स्थायी रूप से अंकित रहेगा। साथ ही, उन्हें सख्त निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं एवं भविष्य में सभी मामलों में नियमानुसार निष्पक्ष, सत्यनिष्ठ एवं संवेदनशील ढंग से कार्रवाई सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि "जनशिकायतों के प्रति उपेक्षा की पुनरावृत्ति होने पर संबंधित कार्मिकों के खिलाफ कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
13 Jun 2025 07:27 pm