
UP Nikay Chunav 2023: डीएम ने दिया आदेश, इस वजह से दर्ज होगी, 28 मतदान कर्मियों पर रिपोर्ट
गोंडा में मतदान कर्मी प्रशिक्षण के पहले ही दिन डीएम के निरीक्षण में 28 मतदान कर्मी गैरहाजिर मिले हैं। अनुपस्थित मतदान कर्मियों के खिलाफ डीएम ने तत्काल एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
गोंडा शहर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं मतदान कार्मिकों की उपस्थिति का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वहां पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही प्रशिक्षण कक्ष में जाकर मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली तथा सभी संबंधित को आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में लगाए गए मतदान कार्मिकों के उपस्थिति की बराबर जांच की जाय। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दो पालियो में कराया जा रहा है। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, प्रधानाचार्य शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज सहित अन्य संबंधित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।
Published on:
20 Apr 2023 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
