
अधिकारियों के साथ बैठक करती डीएम
Good News: डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में होली से पहले रसोइयों का वेतन देने के निर्देश दिए है। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दो दिन के भीतर रसोइयों की उपस्थिति देने के लिए कहा गया है। डीएम ने कहा कि जिन विद्यालयों का निर्माण पूरा हो चुका है। उनकी गुणवत्ता चेक करने के बाद ही उन्हें हैंडोवर ले।
Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों तथा एआरपी के साथ जिला अनुश्रवण समिति की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए कि विभाग के सभी कार्यों का सम्पादन समय से कराया जाय।
डीएम ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण, मिड डे मील, विद्यालयों में विद्युतीकरण, बीआरसी की मरम्मत और ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर की समीक्षा की। उन्होंने जिला और ब्लॉक टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्धारित निरीक्षण लक्ष्य पूरा करने की भी बात कही।
डीएम ने कहा कि निपुण भारत मिशन में प्रदर्शन के अनुसार अधिकारियों की सूची बनाई जाए। ताकि जिम्मेदारी तय की जा सके। इसके अलावा, कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों का निर्माण समय से पूरा किया जाए। इसके साथ ही गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने यह निर्देश दिया है कि रसोईया का मानदेय त्यौहार से पहले ही दे दिया जाय। इसके लिए समस्त खंडशिक्षा अधिकारियों को उनकी उपस्थिति दो दिन के अंदर भेजने के निर्देश दिये हैं।
डीएम ने सभी बीईओ को निर्देश दिये हैं कि बच्चों के अपार आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाकर समय से पूर्ण करें। ताकि सभी बच्चों को समय से योजनाओं का मिल सके।
बैठक में डीएम ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि निर्माणाधीन विद्यालय जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उनका हैण्डओवर पूरी गुणवत्ता चेक करने के बाद ही लिया जाय।
Published on:
04 Mar 2025 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
