29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

lok sabha election 2024 :यूपी में भाजपा का नया प्रयोग, इन सीटों पर उतारे नए प्रत्याशी, बाप की जगह बेटे को मिला टिकट

lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 9 वर्तमान सांसदों का पत्ता साफ कर दिया है। उनके स्थान पर पार्टी ने नया प्रयोग किया है। जानिए किसका कटा किसे मिला मौका।

3 min read
Google source verification
lok sabha election 2024

भारतीय जनता पार्टी

यूपी में बीजेपी की पांचवी लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 13 नाम का ऐलान किया गया है। इन 13 सीटों में पार्टी ने 9 सांसदों का टिकट काटकर इनकी जगह नया प्रयोग किया है। हालांकि इसमें एक जगह पिता को काटकर बेटे को दिया गया है। मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी ने रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया है। यहां से राजेंद्र अग्रवाल का टिकट कट गया है। अरुण गोविल मूलत: मेरठ के ही रहने वाले हैं।

यूपी की 80 लोकसभा सीटों में बीजेपी 75 सीट पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने पांच सीटें सहयोगी दलों को दी है। अब तक बीजेपी ने कुल 63 सीटों पर नाम का ऐलान किया है। पहली सूची में उत्तर प्रदेश के 51 नाम का ऐलान किया गया था। जबकि दूसरी सूची में 13 नाम का ऐलान किया गया है। यूपी की दूसरी सूची में बड़े फेरबदल किए गए हैं। सूची में 9 सांसदों के टिकट कटे हैं।

यह भी पढ़े : बीजेपी ने श्रावस्ती, गोंडा और बहराइच सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, कैसरगंज सीट होल्ड किसे मिलेगा टिकट?

इनका कटा टिकट, इन्हें मिला मौका

1 . बीजेपी ने पीलीभीत लोकसभा सीट से वरुण गांधी का टिकट काटकर योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत से प्रत्याशी बनाया है। वरुण गांधी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है।

2. गाजियाबाद सीट से केंद्रीय मंत्री और पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह का बीजेपी ने टिकट दिया है। हालांकि जनरल वीके सिंह का मीडिया में एक बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह कुछ अलग करना चाहते हैं। उनकी जगह योगी सरकार में मंत्री रहे अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है।

3. बरेली से आठ बार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का भी टिकट काट दिया गया है। संतोष गंगवार अटल बिहारी वाजपेई सरकार में भी मंत्री रहे हैं। यहां से छत्रपाल सिंह गंगवार को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।

4. बदायूं सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यहां से दुर्विजय सिंह शाक्य बीजेपी प्रत्याशी होंगे।

5. मेरठ लोकसभा सीट से सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया गया है।

6. हाथरस सीट से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का टिकट काटकर बीजेपी सरकार ने योगी सरकार में मंत्री अनूप बाल्मिक को टिकट दिया है। अनूप बाल्मिक योगी सरकार में राजस्व मंत्री हैं। ग्राम प्रधान से विधायक और मंत्री बने अनूप वाल्मीकि को लोकसभा का टिकट मिला है।

7. कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी का टिकट काटकर बीजेपी ने रमेश अवस्थी को प्रत्याशी बनाया है। रमेश अवस्थी पेशे से पत्रकार हैं। और भारत सरकार की राज्य भाषा समिति के सदस्य रह चुके हैं। हालांकि सत्यदेव पचौरी चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुके थे।

8. बहराइच सीट से बीजेपी सांसद अक्ष्यवार लाल गोंड का टिकट काटकर उनके बेटे आनंद गोंड को टिकट दिया है।

9. अलीगढ़ सीट से मौजूदा सांसद सतीश गौतम को पार्टी ने एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है।

10. सुलतानपुर सीट से बीजेपी ने एक बार फिर मेनका गांधी को मैदान में उतारा है। जबकि बेटे वरुण गांधी का टिकट पार्टी ने काट दिया है।

11. सहारनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने अपने पुराने प्रत्याशी को एक बार फिर मौका दिया है। वर्ष 2014 के चुनाव में राघव लखनपाल यहां से चुनाव जीते थे। 2019 के चुनाव में वह हार गए। अब लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है।

12 . मुरादाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने पुराने कैंडिडेट पर भरोसा जताया है। कुंवर सर्वेश सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव में भारी मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे।

13. बाराबंकी लोकसभा सीट से बीजेपी ने वायरल वीडियो के मामले को लेकर वर्तमान सांसद उपेंद्र रावत का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह राजरानी रावत बीजेपी की प्रत्याशी होगी।