16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी का झांसा देकर मौत के मुंह में धकेला? युवक का शव मिलने से हड़कंप, बुझ गया घर का चिराग

गोण्डा जिले में 32 वर्षीय विकास यादव का शव झाड़ियों में मिला है। नौकरी के बहाने बुलाए गए युवक की संदिग्ध मौत से पूरे गांव में मातम और भय का माहौल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda

थाना वजीरगंज सांकेतिक फोटो

गोण्डा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में शुक्रवार को हुई एक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। ग्राम प्रधान देवी प्रसाद यादव की मौसी के बेटे विकास यादव (32) का शव गांव के पास झिंगुरा तालाब की झाड़ियों में मिला। युवक की इस संदिग्ध मौत से गांव में मातम और भय का माहौल है।

दरअसल शुक्रवार सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने विकास को नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था। दिनभर घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। लेकिन देर शाम गांववालों ने झाड़ियों में उसका शव देखा। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के प्रधान देवी प्रसाद यादव ने बताया कि विकास पिछले तीन वर्षों से उनके साथ ही टिकरी गांव में रह रहा था। वह मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था। उनकी मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। ग्राम प्रधान ने पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की वारदात ने सभी को असुरक्षा की भावना से भर दिया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।इस दर्दनाक घटना ने न केवल मृतक के परिवार को शोक में डुबो दिया है। बल्कि पूरे गांव को दहला दिया है। ग्रामीणों की निगाहें अब पुलिस की जांच और कार्रवाई पर टिकी हैं।

थानाध्यक्ष बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का चल सकेगा पता

थानाध्यक्ष वजीरगंज यशवंत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत किस कारण हुई है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच कर रही है।