UP Police Recruitment: पुलिस भर्ती परीक्षा में गोंडा के 384 अभ्यर्थी जिसमें 330 पुरुष और 54 महिलाएं शामिल है। जिन्हें आज लखनऊ में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने देर रात अभ्यर्थियों को ब्रीफिंग दी। उन्हें कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। लखनऊ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी राजीव कृष्ण चयनित अभ्यर्थियों में से कुछ चुनिंदा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
UP Police Recruitment: गोंडा जिले के एसपी विनीत जायसवाल ने अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी सभागार में शनिवार की देर रात अभ्यर्थियों की ब्रीफिंग की। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्दी की गरिमा बनाए रखें। कहां कि जनता और देश की सेवा सर्वोपरि है। एसपी ने अभ्यर्थियों के साथ रात्रि भोज भी किया। चयनित अभ्यर्थियों को सुबह रोडवेज बसों के जरिए लखनऊ भेजा गया। अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल था। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि यह पल उनके जीवन का सबसे बड़ा दिन है। गोंडा से लखनऊ तक की यात्रा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए गोंडा प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी। क्षेत्राधिकारी करनैलगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक दरोगा और सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यह सुनिश्चित किया गया कि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। एसपी जायसवाल ने कहा कि सभी अभ्यर्थी सुरक्षित लखनऊ पहुंचें। इसके लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं।
लखनऊ में आज 60244 पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी राजीव कृष्ण इस मौके पर मौजूद रहेंगे। गोंडा के अभ्यर्थी इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित है। आज उनका सपना हकीकत में बदल जाएगा।
एसपी विनीत जायसवाल ने चयनित सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस में काम करने का मौका हर किसी को नहीं मिलता। अभ्यर्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति वफादार रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस सेवा में सीखने के अनगिनत अवसर हैं। यह अभ्यर्थियों के लिए अपने कौशल को निखारने का मौका है।
Published on:
15 Jun 2025 12:20 pm