25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिक्रमणकारियों पर गरजा योगी का बुलडोजर, झुग्गी झोपड़ी भी चपेट में खूब रोए चिल्लाए महिलाएं और बच्चे

योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार जारी है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रशासन एक्शन ले रहा है।  

less than 1 minute read
Google source verification
Yogi Government's bulldozer action

अतिक्रमण हटता बुलडोजर

योगी सरकार के सख्त फरमान के बाद लगातार प्रशासन अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रहा है। नगर पालिका गोंडा और प्रशासन के अफसरो की मौजूदगी में करीब तीन दर्जन दुकान और मकान के अवैध कब्जे वाले हिस्से को बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया। इस दौरान झुग्गी झोपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन करने वाले लोग भी चपेट में आए। प्रशासन के अफसरो का कहना है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

गोंडा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका और प्रशासन के अधिकारी लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ। अभियान के पहले दिन अंबेडकर चौराहे से जेल रोड तक अभियान चलाया गया। झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों के पास प्रशासन जैसे ही जेसीबी लेकर पहुंचा और अतिक्रमण हटाना शुरू किया। महिलाएं और बच्चे चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे। क्योंकि यह लोग भी पटरियो के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण करके रह रहे थे। इसलिए प्रशासन ने किसी की नहीं सुना। शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए दो जेसीब‌ी मशीनें लगायी गयी थी। इस अभियान से इकट्ठा हुए मलबे को ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर दूसरे स्थान पर ले जाया गया। इस दौरान पालिका कर्मचारियों के अलावा जिला और पुलिस प्रशासन के अफसर मौजूद रहे।

यह भी पढ़े; नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस मचाएगा तहलका, भीषण कोहरा के साथ अगले 48 घंटे में झूमकर बरसेंगे बदरा, IMD alert

अधिशासी अधिकारी बोले- जिला प्रशासन के निर्देश पर चला अभियान

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर अभियान चलाया गया। पहले दिन जेल रोड सड़क की दोनों पटरियों पर किए गए अवैध निर्माण हटाए गए। तीन दर्जन से अधिक ठेले खोमचे वालों को भी हटाया गया।