31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्वांचल परिक्षेत्र के 6 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने भाषण एवं नाटक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, कार्यक्रम संयोजिका रहीं प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह

नाटक प्रतियोगिता में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के *वैदेही एवं समूह* ने प्रथम तथा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के समूह बने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस चरण में चयनित सभी प्रतिभागी अब 8 मार्च को राजभवन लखनऊ में कुलाधिपति की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

2 min read
Google source verification

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन लखनऊ में आयोजित होने वाले नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता जिसकी अध्यक्षता माननीय कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी का अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर द्वितीय चरण का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत विभाग में हुआ।

यह भी पढ़ें: IPS Transfer: UP में 8 IPS अफसरों के बड़े तबादले, वाराणसी-लखनऊ-कानपुर कमिश्नरी में बदलाव

छह प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने प्रतिभाग किया

इस चरण में पूर्वांचल परिक्षेत्र के 6 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने भाषण एवं नाटक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया प्रत्येक विश्वविद्यालय से दो चयनित प्रतिभागी समूहों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन आज के इस चरण में उत्कृष्टता से किया।प्रतिभा करने वाले 6 विश्वविद्यालय में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ,राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , एचडी कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज तथा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु शामिल है।

दो प्रतिभागी समूह ने आज प्रतिभाग किया, 8 मार्च को करेंगे प्रतिभाग

प्रत्येक विश्वविद्यालय दो प्रतिभागी समूह ने आज के चरण में प्रतिभाग किया जिसमें खुले वर्ग में 10 प्रतिभागी समूह तथा अनुसूचित जनजातीय वर्ग में चार प्रतिभागी समूह होने का विभाग किया।
इस प्रतियोगिता में अनुसूचित जनजातीय वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए अलग से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आज के इस चरण में चयनित दो प्रतिभागी समूह 8 मार्च को होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। आज इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से इस कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह एवं प्रोफेसर उषा सिंह अध्यक्ष ललित कला एवं संगीत विभाग उपस्थित रही।

ये रहे विजेता

निर्णायक मंडल द्वारा किए गए निर्णय के आधार पर भाषण प्रतियोगिता के खुले वर्ग में राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की श्रीजनिका मिश्रा को प्रथम तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय की सिद्धि पांडे को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।भाषा प्रतियोगिता के आरक्षित वर्ग में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के निकोली वोस्ता ने प्रथम तथा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ही तालिसंगला लिंगकुमेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कुलाधिपति करेंगी अध्यक्षता

नाटक प्रतियोगिता में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वैदेही एवं समूह ने प्रथम तथा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के समूह बने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस चरण में चयनित सभी प्रतिभागी अब 8 मार्च को राजभवन लखनऊ में कुलाधिपति की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

कुलपति ने दी शुभकामनाएं

कुलपति प्रो० पूनम टंडन ने आज के कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता को उद्बोधित करते हुए प्रो० उषा सिंह ने कहा कि "इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक विकास की प्रमुख हिस्सा है तथा हमें हार जीत का सोचे बिना अपना प्रतिभाग सुनिश्चित करना चाहिए।" इस कार्यक्रम का संचालन ललित कला एवं संगीत विभाग के शोध छात्र अभिषेक श्रीवास्तव ने किया।