
शुक्रवार की सुबह गोरखपुर के सहजनवा कस्बे में हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां एक बिजली के तार से एक लटकता भ्रूण मिला इस को देख वहां सनसनी मच गई। यह मामला वार्ड नंबर 7 का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से भ्रूण को नीचे उतरवाया, लोगों में चर्चा है कि अबार्शन कराने के बाद किसी ने भ्रूण को फेंक दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के पीछे केशवपुर विद्युत केंद्र है। इस बीच लोगों ने देखा कि ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार पर सुबह भ्रूण लटकता मिला। फिलहाल भ्रूण करीब, करीब परिपक्व हो चुका है। वार्ड के लोगों ने भ्रूण देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि कहीं और से अबार्शन कराने के बाद भ्रूण को यहां फेंका गया होगा। फिलहाल पूछताछ के आधार पर पुलिस इस मामले का पता लगाने में जुटी है।
Published on:
02 May 2025 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
