
Central Minister Shiv Pratap Shukla statement on Jai Shah issue
गोरखपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी पर लगे आरोपों पर बचाव के लिए एक और केंद्रीय मंत्री सामने आये हैं। गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस खुद ढ़ेर सारे आरोपों से घिरी हुई है। उसपर आरोप पुष्ट भी हुए हैं। कांग्रेस की कहीं जमीन नहीं है, पहले अपनी जमीन तलाशे तब हमारे परिवार के खिलाफ कुछ बोले।
उन्होंने कहा कि अमित शाह के बेटे जय शाह बिजिनेस कर रहे हैं। उनका बिजिनेस पूरी तरह सही है। जो आरोप लगे हैं उसमें कहीं भी सत्यता नहीं है। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला गोरखपुर में बीजेपी के कार्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का शिलान्यास पूरे विधि विधान से कराया गया।
खोराबार विकासखंड के रानीडीहा में हुए इस कार्यालय के शिलान्यास के अवसर पर मुख्य रूप से नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह, गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, सहजनवां विधायक शीतल पाडेय, एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक लल्लन त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी विनोद पाडेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला, क्षेत्रीय प्रवक्ता डॉ. सतेंद्र सिन्हा, क्षेत्रीय मंत्री धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, जिला महामंत्री युधिष्ठिर सिंह, जिला महामंत्री राजेश निषाद, अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि पिपराइच अरविंद सिंह, निवर्तमान मेयर सत्या पाण्डेय, पूर्व मेयर अंजू चैधरी, निर्मला पाडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रेल मंत्री भी कर चुके हैं बचाव
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला से पहले केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी जय शाह का बचाव कर चुके हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे जय शाह की कंपनी को लेकर आये खबर के बाद सबसे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल बचाव में आये थे। तब पीयूष गोयल ने जय शाह के कंपनी पर लगे सारे आरोप को सिरे खारिज कर दिया था।
Published on:
11 Oct 2017 12:17 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
