
फोटो सोर्स: पत्रिका, मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का किया भ्रमण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रवास का आज दूसरा दिन है, रविवार प्रातः उन्होंने गुरु गोरखनाथ की पूजा की। अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिये उसके बाद परिसर में ही भ्रमण किए। गोशाला के पास टहल रहे मोरों को योगी ने अपने पास बुलाया, वहीं बैठकर केला खिलाने लगे। यहां से योगी गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गए। योगी को देखते ही गाय और बछड़े उनके पास आ गए। योगी ने उन्हें गुड़ और चना खिलाया।
शनिवार रात कृष्ण जन्माष्टमी पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में सीएम ने प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म महोत्सव में हिस्सा लिया। योगी ने गोद में लेकर कान्हा बने बच्चों को दुलारा, योगी ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। योगी रविवार को लगभग 11 बजे से रिजेंसी हेल्थ की ओर से शुरू किए गए मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे। मेडिकल कॉलेज रोड पर गुलरिहा के पास बने इस हॉस्पिटल में 150 बेड की सुविधा है। भविष्य में इसे और बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री यहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर चले जाएंगे।
Updated on:
17 Aug 2025 10:29 pm
Published on:
17 Aug 2025 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
