
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, पटना के लिए अब नियमित चलेगी ट्रेन
NE रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस को अब सप्ताह में तीन दिन की बजाय प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गोरखपुर से थावे और सीवान होते हुए पाटलीपुत्रा जंक्शन तक जाएगी, लौटते समय भी यही रूट रहेगा। रेलवे का कहना है कि इस बदलाव से लंबे समय से यात्रियों की मांग पूरी हो गई है।
पहले गोपालगंज, सीवान और आसपास के जिलों के यात्रियों को पटना जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। गोरखपुर-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के अब रोजाना संचालन शुरू होने से यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे यात्रा का समय घटेगा। पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के नियमित संचालन से केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को भी नई गति देगा। क्षेत्र के लोगों का कहना है को रोजाना ट्रेन सेवा शुरू होने से उनकी यात्रा सुविधाजनक होगी, फिलहाल रेलवे की ओर से लंबे समय बाद बड़ा तोहफा मिला है।
Published on:
11 Aug 2025 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
