
विश्व हिन्दू परिषद अपने जन्म के 60 वर्ष पूरे कर रहा है. आज 26 अगस्त को विश्व हिन्दू परिषद के 60 वर्ष पूरे हो जायेंगे। विश्व के कल्याण के लिये हिन्दू शक्ति खड़ी हो इस उद्देश्य के लिये 29 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 1964 में मुम्बई के सान्दीपनी आश्रम में चारों शंकराचार्य देश के सैकड़ों सन्त एवं गणमान्य लोगों ने विश्व हिन्दू परिषद की नींव रखी।
विश्व हिन्दू परिषद का पहला हिन्दू सम्मेलन कुम्भ के अवसर पर प्रयाग में 1966 में हुआ जिसमें 50,000 (पचास हजार) से अधिक तथा 12 देशों के हिन्दू प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस सम्मेलन में जो हिन्दू पराये धर्म में चले गये उनको स्वधर्म में वापस लाने पर प्रस्ताव पास हुआ।विश्व हिंदू परिषद ने अपने यहां तक यात्रा में जिस भी कार्य को लिया उसको प्रामाणिकता के साथ पूर्ण किया। यही विश्व हिंदू परिषद की विशेषता है चाहे वह अमरनाथ श्राइन बोर्ड का विषय हो या रामसेतु को बचाने का विषय रहा हो।विश्व हिंदू परिषद ने अपने आंदोलन से सरकारों को विवश किया कि वह हिंदू हितों में काम करें। उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने कहीं।
उन्होंने श्री राम जन्मभूमि पर बना भव्य श्री राम मंदिर विश्व हिंदू परिषद के गौरवमई इतिहास का एक उदाहरण है कि विश्व हिंदू परिषद ने जो प्रण लिया 'मंदिर वहीं बनाएंगे' उस प्राण को पूरा करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपना सर्वस्व लगा दिया।1969 में उडुपी में विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ जिसमें पूज्य सन्तो ने एक मन्त्र दिया। "हिन्दवः सोदरा सर्वे, न हिन्दू पतितो भवेत । मम दीक्षा हिन्दू रक्षा, मम मन्त्र समानता"। आज विश्व हिन्दू परिषद इस महामन्त्र को आधार बनाकर समाज जीवन में कार्य कर रहा है। आज दुनिया की चार शक्तियां हिन्दू धर्म, हिन्दू समाज, हिन्दू संस्कृति और हिंदुस्थान को समाप्त करने पर तुली है, इस्लाम, इसाईयत, कम्यूनिज्म और वैश्विक बाजार झूठी अफवाहें उड़ाकर भोले-भाले हिन्दुओं को भ्रमित कर रहे है। दुनिया के ताकतवर देशों द्वारा भारतवर्ष में झूठा इतिहास परोस कर देश की संस्कृति को समाप्त करना चाहती है। विश्व हिन्दू परिषद विधर्मियो के मन्सूबों को सफल नहीं होने देगा।
विश्व हिन्दू परिषद इस वर्ष प्रत्येक विकास खण्ड में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं और सज्जन शक्तियों को साथ में लेकर बड़े-बड़े हिन्दू सम्मेलन करेगी और हिन्दू जनमानस को संगठित करने का कार्य करेगी।उन्होंने आगे कहा कि विश्व हिंदू परिषद संकल्प लेता है कि लव जिहाद नहीं होने देंगे और जो बहने जिहाद की शिकार हो गई हैं उनको वापस लाकर समाज में सम्मान दिलाने का भी कार्य करेंगे जो अपने बंधु धर्मांतरित हो गए हैं उनको पुनः अपने धर्म में वापस लाने का कार्य विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता करेंगे।
सभी हिंदुओं को एक सूत्र में पिरोकर कर सशक्त हिंदू शक्ति खड़ा करेंगे जो किसी को डराने, धमकाने के लिए नहीं अपितु भारतवर्ष खोए हुए गौरव पुनः वापस कर दिलाने वापस लाने का काम करेगी।बांग्लादेश पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है वह बहुत ही दुखद और निंदनीय है शर्मनाक है हम भारत की सरकार से मांग करते हैं कि भारत की सरकार बांग्लादेश की सरकार से बात करके हिंदुओं के संरक्षण और सुरक्षा करने का कार्य करें। इस दौरान दुर्गेश त्रिपाठी, प्रांत प्रसार प्रमुख सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
26 Aug 2024 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
