
फोटो सोर्स: पत्रिका, ACB के हाथों घूस लेते दबोचा गया
DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक कर्मचारी ने महाविद्यालय की मान्यता और सह आचार्य की नियुक्ति के नाम पर 50 हजार रुपए घूस मांगे थे। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर उसे ट्रैप कर गिरफ्तार कर लिया। वहां से टीम सीधे कैंट थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज कराई है।
कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी संदीप कुशवाहा ने DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी के संबद्धता अनुभाग के OS बृजनाथ सिंह निवासी सिद्धार्थ एनक्लेव, तारामंडल थाना रामगढ़ताल के खिलाफ शिकायत की थी। इनपर आरोप लगाया था कि बृजनाथ सिंह तमकुहीराज के रामपुर राजा के वैष्णवी महिला महाविद्यालय की मान्यता व सह आचार्य की नियुक्ति का अनुमोदन कराए जाने के एवज में 50 हजार रुपए घूस मांगे थे। एंटी करप्शन टीम ने तय प्लान के मुताबिक करीब 3 बजे यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन कैंपस से बृजनाथ सिंह को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर कैंट थाने रवाना हो गई। जहां पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
19 Sept 2025 12:41 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
