2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर संक्रांति पर खिचड़ी मेले की भव्य तैयारी, नेपाल बॉर्डर से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था

मकर संक्रांति पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले की युद्ध स्तर पर तैयारियां पूर्ण हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रविवार को गोरखपुर पहुंच चुके हैं।

2 min read
Google source verification

गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर खिचड़ी मेले की तैयारी पूरी हो गई है। श्रद्धालुओं के आने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है हैं। गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने पुलिस के अधिकारियों को खिचड़ी मेले की सुरक्षा को लेकर मातहतों को ब्रीफ किया।शनिवार की रात में कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीआइजी आनन्द कुलकर्णी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: गाजीपुर का बेखौफ सांड…फौजी पर हमले के बाद, सींग से फाड़ा युवक का पेट

गोरखनाथ मंदिर के मेला क्षेत्र की तैयारियां पूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना रविवार को है। इसके बाद ही खिचड़ी मेले की तैयारियों का अंतिम प्रारूप जारी होगा। मंदिर के मुख्य परिसर में भ्रमण कर लाइटिंग, बैरिकेडिंग व अन्य व्यवस्था देखी। उसके बाद मेला परिसर में आए। वहां दुकानें सज चुकी हैं। दोनों ओर दुकानें लगी हैं। मैदान में झूले व मनोरंजन के अन्य साधन भी तैयार हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में खिचड़ी मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफिंग की। एसएसपी ने ड्यूटी में लगे अपर पुलिस अधीक्षककों, सीओ व इंसपेक्टरों को उनकी जिम्मेदारी बताई। सुरक्षा के लिहाज से मिले निर्देशों का सख्ती से पालन करना है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान भी रखना होगा।

गोरखनाथ मंदिर का मेला क्षेत्र सुपर जोन, जोन, सेक्टर में बांटा गया

खिचड़ी मेले की सुरक्षा को 3 सुपर जोन, 10 जोन व 25 सेक्टर में बांटा गया है। सुपर जोन के प्रभारी ASP होंगे। जोन की कमान CO संभालेंगे। सेक्टर का प्रभार इंस्पेक्टर देखेंगे। इनके साथ भारी संख्या में सिपाही व मुख्य आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है। मेले की सुरक्षा में महिला दरोगा व सिपाही भी तैनात रहेंगी। सुपर जोन 1 में मंदिर परिसर, दो में आसपास के क्षेत्र, 3 में यातायात, बैरियर, डायवर्जन व पार्किंग को रखा गया है।खिचड़ी मेले की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए एटीएस कमांडो व एलआइयू की टीम को भी लगाया गया है। इसके साथ ही मेला परिसर में बड़ी संख्या में सीसी कैमरे लगाए गए हैं। पीए सिस्टम, ड्रोन कैमरे की मदद से जरूरी सूचनाएं दी जाएंगी। ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी निगरानी होगी। बैठक में एसपी सिटी अभिनव त्यागी, एसपी मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह, एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार, एसपी यातायात संजय कुमार आदि मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग