
गोरखपुर में GST डिपार्टमेंट ने बड़ी करचोरी पकड़ी है, शहर के प्रतिष्ठित गोरखपुर क्लब में चल रहे रेस्टोरेंट और रामगढ़ ताल फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर रविवार ताबड़तोड़ छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप है। इस दौरान वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए सभी रिकॉर्ड चेक किया गया। डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने छापेमारी की।अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिली थी कि व्यापक स्तर पर कर चोरी की आशंका है।
पिछले पांच दिनों से आयकर विभाग की टीम लगातार दस्तावेज खंगाल रही है। इस दौरान बड़ी मात्रा में वित्तीय रिकॉर्ड और अन्य जरूरी कागजात जब्त किए गए हैं। आयकर विभाग और GST विभाग की संयुक्त कार्रवाई से कई चीजें सामने आएंगी। प्रारंभिक जांच में टैक्स चोरी के संकेत मिलने के बाद विभाग कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। संबंधित पक्षों को जल्द ही नोटिस जारी किया जा सकता है।
Published on:
13 Jan 2025 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
