
गोरखपुर एयरपोर्ट पर आये दिन विमानों की लैंडिंग में दिक्कत को देखते हुए अब एयरपोर्ट के सिस्टम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। शाम को एप्रन खाली न होने की दिशा में विमानो में यात्रियों के फंसने की दिक्कत को देखते हुए इंडिगो कोलकाता की फ्लाइट का शेड्यूल बदलने जा रहा है।
यह नया सिस्टम अगर चालू हो गया तो शाम चार बजे जाने वाली कोलकाता की फ्लाइट एक मई से दोपहर एक बजे से कोलकाता के लिए रवाना होगी। इस बदलाव से शाम के स्लॉट में एक फ्लाइट कम हो जाएगी। इससे एप्रन के खाली न होने का संकट काफी हद तक कम हो जाएगा। हालांकि नए शेड्यूल के प्रस्ताव पर अभी अंतिम मंजूरी नहीं मिली है।
जैसा कि मालूम हो इन दिनों एयरपोर्ट पर सिंगल एप्रन ने यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। आए दिन लैंडिंग के समय किसी न किसी जहाज में यात्री फंस जा रहे हैं और मजबूरन घंटों उन्हें विमान में ही बैठे रहना पड़ रहा है। निर्माणाधीन एप्रन भी अभी तक नहीं बन पाया, इस बाबत पता किया गया तो पता चला कि पंद्रह अप्रैल तक ही पूरा होना था लेकिन अभी और कई दिन लगेंगे इसके निर्माण में।
एप्रन की कमी से इस माह कई बार ऐसा हुआ जब विमान गोरखपुर पहुंचने पर उतरने के लिए जगह न होने के कारण हवा में चक्कर लगाते रहे। इसके बाद भी जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।सिंगल एप्रन होने की वजह से फ्लाइट लेट होने पर उसे पार्किंग में जगह नहीं मिल पाती है। पार्किंग में पहले शेड्यूल फ्लाइट के लगे होने की वजह से लैंड होने वाली फ्लाइट को टैक्सी-वे में खड़ा कर दिया जाता है। यहां पर लैडर की सुविधा न होने की वजह से मजबूरन यात्री नहीं उतर पाते हैं और एप्रन में आने के पहले तक फ्लाइट में ही कैद रहना पड़ता है।
Published on:
15 Apr 2025 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
