
गोरखपुर के बड़े होटलों में शामिल मैरियट में आयोजित तिलक समारोह के दौरान ही कमरे से लाखों रुपये कीमत के हीरे, सोने के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि एक युवक आया और उसने कमरे में आईकार्ड छूटने की बात कही, स्टॉफ ने बिना किसी जांच पड़ताल के उसे कमरे में जाने दिया। इसी दौरान चोरी कर वह आसानी से होटल से बाहर निकल गया। सूचना के बाद रामगढ़ताल पुलिस चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
शाहपुर थानाक्षेत्र के बशारतपुर, गोविंदनगर निवासी अनूप बंका ने चोरी का केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके भतीजे का तिलक 16 नवंबर को मैरियट होटल से हुआ। इसके लिए होटल के 20 कमरे बुक कराए गए थे। कार्यक्रम के दौरान होटल के कमरा नंबर 1011 से हीरे का सेट, हार, अंगूठी, दो सोने की चेन, चूड़ी सहित कई कीमती सामान चोरी हो गए। होटल कर्मचारी द्वारा बिना किसी अनुमति के ही युवक को कमरे में जाने दिया गया, जिस वजह से घटना हुई है।
अनूप ने बताया कि चोरी होने से पहले कमरे के लैंडलाइन से पत्नी के पास एक फोन भी आया था और फोन करने वाले ने खुद को कर्मचारी बताते हुए पूछा कि कमरा किसके नाम से बुक है। पूरा परिवार हॉल में कार्यक्रम में शामिल था और वारदात हो गई। गहने गायब होने के बाद सीसीटीवी कैमरों को चेक कराया गया, तो चोरी की वारदात सामने आई।
SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चोरी की जानकारी मिली है। रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Published on:
18 Nov 2024 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
