8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल मैरियट में तिलक समारोह के दौरान कमरे से ही लाखों के जेवरात चोरी, CCTV से खुली पोल

गोरखपुर में शादियों का मौसम शुरू होते ही चोरी की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं। पहला ही मामला गोरखपुर के फाइव स्टार होटल मैरियट से आया है। यहां कमरे से ही लाखों के कीमती हीरे और सोने के जेवरात चोरी हो गए।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर के बड़े होटलों में शामिल मैरियट में आयोजित तिलक समारोह के दौरान ही कमरे से लाखों रुपये कीमत के हीरे, सोने के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि एक युवक आया और उसने कमरे में आईकार्ड छूटने की बात कही, स्टॉफ ने बिना किसी जांच पड़ताल के उसे कमरे में जाने दिया। इसी दौरान चोरी कर वह आसानी से होटल से बाहर निकल गया। सूचना के बाद रामगढ़ताल पुलिस चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: बारात की खुशियां मातम में बदलीं…सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, घर में मचा कोहराम

होटल के कमरा नंबर 1011 से चोरी हुए लाखों के जेवरात

शाहपुर थानाक्षेत्र के बशारतपुर, गोविंदनगर निवासी अनूप बंका ने चोरी का केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके भतीजे का तिलक 16 नवंबर को मैरियट होटल से हुआ। इसके लिए होटल के 20 कमरे बुक कराए गए थे। कार्यक्रम के दौरान होटल के कमरा नंबर 1011 से हीरे का सेट, हार, अंगूठी, दो सोने की चेन, चूड़ी सहित कई कीमती सामान चोरी हो गए। होटल कर्मचारी द्वारा बिना किसी अनुमति के ही युवक को कमरे में जाने दिया गया, जिस वजह से घटना हुई है।

यह भी पढ़ें: UP पुलिस की हर ओर हो रही है सराहना…मात्र 14 मिनट में पहुंच कर बचा ली जान

CCTV फुटेज से चोरी की घटना आई सामने

अनूप ने बताया कि चोरी होने से पहले कमरे के लैंडलाइन से पत्नी के पास एक फोन भी आया था और फोन करने वाले ने खुद को कर्मचारी बताते हुए पूछा कि कमरा किसके नाम से बुक है। पूरा परिवार हॉल में कार्यक्रम में शामिल था और वारदात हो गई। गहने गायब होने के बाद सीसीटीवी कैमरों को चेक कराया गया, तो चोरी की वारदात सामने आई।

SP सिटी, गोरखपुर

SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चोरी की जानकारी मिली है। रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग