28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे NER के महाप्रबंधक, अधिकारियों में मची रही अफरा तफरी

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने शनिवार की देर रात गोरखपुर जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य, सफाई की स्थिति भी देख कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी यात्री के साथ कोई दिक्कत नहीं हो।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने स्टेशन का किया निरीक्षण

शनिवार की रात पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर औचक निरीक्षण करने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। स्टेशन पर आने की सूचना मिलते ही ताबड़तोड़ अधिकारी भी पहुंचने लगे। महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान यात्रियों की सुविधाओं और स्वक्षता पर विषय ध्यान दिया, साथ ही जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी भौतिक सत्यापन किया।

यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश, निर्माण कार्यों का भी किए निरीक्षण

गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचते ही वह सबसे पहले जंक्शन पर बन रहे अस्थाई यात्री होल्डिंग एरिया गए। वहां यात्री सुविधाओं को देखा। महाप्रबंधक ने कहा कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने सभी प्लेटफार्मों एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान GM एस्केलेटर देखने भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि नियमित रूप एस्केलेटर की निगरानी की जाए। लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही संकेतकों, स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था की भी जांच की। इस अवसर पर प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, साथ ही यात्री सुविधाओं को और दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इस दौरान CPRO सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।