
फोटो सोर्स: पत्रिका, cm योगी ने किया लोकार्पण
तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार शाम 4 बजे से गोरखपुर में ग्रीन हाड्रोजन प्लांट का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि टोरेंट समूह के इस ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट के लोकार्पण अवसर पर टोरेंट ग्रुप के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं गोरखपुर वासियों को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण से मुक्त ऊर्जा के क्षेत्र में नया प्रयास शुरू हो रहा है। यह उत्तर प्रदेश का पहला व देश का दूसरा बड़ा प्लांट है जो यहां शुरू होने जा रहा है। यह प्लांट टोरेंट कंपनी की ओर से महानगर के खानिमपुर में बनाया गया है।लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार प्लांट में प्रतिवर्ष 72 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा। इसे सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क में मिलाया जाएगा। ग्रीन हाइड्रोजन की मात्रा 2 प्रतिशत होगी। टोरेंट कंपनी की ओर से लगभग पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर इस प्लांट का निर्माण किया गया है।
Updated on:
17 Aug 2025 10:35 pm
Published on:
17 Aug 2025 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
