6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

आउटसोर्स कर्मचारी आम जनता के प्रति ईमानदार, सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें : नगर आयुक्त

नगर निगम गोरखपुर में शुक्रवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए। नगर आयुक्त का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी नगर निगम कर्मी किसी भी आमजन के साथ गलत व्यवहार का कारक न बनें, अन्यथा कड़ी कारवाई की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: पत्रिका, नगर आयुक्त ने आउटसोर्स कर्मचारियों को सदाचार पेश करने का निर्देश दिया

गोरखपुर के नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा नगर निगम में कार्यरत समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारी की बैठक की गई एवं उनके कार्यों की समीक्षा भी की गई जिसमें समस्त विभाग अध्यक्ष समस्त जोनल अधिकारी उपस्थित थे। नगर आयुक्त द्वारा समस्त कर्मचारियों का डाटा चेक एवं आधार वेरीफिकेशन करने का निर्देश दिया गया एवं उनसे नाम कार्य एवं कब से नगर निगम में कार्यरत एवं अन्य जानकारी ली गई।

3202 आउट सोर्स कर्मचारी कार्यरत

नगर आयुक्त द्वारा समस्त विभाग अध्यक्षों एवं जोनल अधिकारियों तथा समस्त अवर अभियंताओं को अपने अधीन कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारी के कार्यों की मासिक प्रगति एवं समीक्षा बैठक करने हेतु निर्देश दिया गया। वर्तमान में नगर निगम में कुल 3202 आउट सोर्स कर्मचारी कार्यरत हैं जिसमें से 41 कंप्यूटर ऑपरेटर भी शामिल है इसके साथ ही बेलदार माली, पंप ऑपरेटर, सहायक बिल वितरण कर्मचारी, एवं चपरासी शामिल है।

जनता के प्रति विनम्र हो व्यवहार

समस्त आउटसोर्स कर्मचारी को आम जनता के प्रति सौहार्दपूर्ण तरीके से पेश आने का निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त द्वारा समस्त कर्मचारियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर जोर दिया गया तथा यह बताया गया कि जो भी कर्मचारी अपने कार्यों में सुधार नहीं ला रहे हैं उन्हें आखिरी मौका दिया जाता है इसके बाद उन्हें कार्य से निकाल दिया जाएगा।

कार्यों का निर्वहन अच्छे तरीके से करें

कर्मचारियों को नगर निगम के प्रति वफादार व ईमानदार रहने का सुझाव दिया गया इसके अलावा समस्त आउटसोर्स कर्मचारी अपने जॉब से संबंधित जोनल अधिकारी को अपने कार्यों के प्रति रिपोर्ट करेंगे समस्त विभाग अध्यक्ष मासिक बैठक करेंगे कर्मचारी अपने कार्यों का निर्वहन अच्छे तरीके से करें एवं अपने कार्यों से नगर निगम में अपनी पहचान बनाएं।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग