23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में भीषण गर्मी में कटी बिजली…नाराज उपभोक्ताओं ने SSO को पीटा, उपकेंद्र में तोड़फोड़…पथराव

भीषण गर्मी में बिजली लोड अधिक होने से सूरजकुंड के माधवपुर फीडर से जुड़े एक क्षेत्र में 400 केवीए के ट्रांसफाॅर्मर का एक फेज शनिवार शाम साढ़े सात बजे से लेकर रात साढ़े नौ बजे तक बंद हो गया। इसी दौरान मुहल्ले के काफी लोग पहुंच कर उपद्रव मचाने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, gorakhpur news, police, mob attack on sub station

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, बिजली कटौती से क्षुब्ध नागरिकों का बिजली उपकेंद्र पर पथराव, SSO को भी पीटे

बिजली की आवाजाही से त्रस्त उपभोक्ताओं ने गोरखपुर के सूर्यकुण्ड उपकेंद्र के SSO विजय कुमार की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं नाराज लोगों ने उपकेंद्र में तोड़फोड़ और जमकर पथराव भी किया। यह घटना शनिवार की रात को हुई, SSO ने तिवारीपुर पुलिस को तहरीर देकर माधवपुर के आकाश दीप उपाध्याय, गुड़िया जायसवाल, नीरज यादव समेत 12 अज्ञात पर केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें: UP Rains: मौसम विभाग ने जारी किया अरेंज अलर्ट, गोंडा- बलरामपुर समेत 16 जिलों में आंधी- तूफान बारिश की चेतावनी

एक फेज की लाइन बंद होने पर भड़के लोग, बिजली उपकेंद्र पर पथराव

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को तकनीकी कारणों से रात करीब 11:30 बजे माधवपुर फीडर के 400 केवीए ट्रांसफाॅर्मर के एक फेज की लाइन बंद हो गई। दुरुस्त करने के लिए संबंधित लाइनमैन को मौके पर भेज दिया गया था। इसी बीच आकाश दीप उपाध्याय, गुड़िया जायसवाल और नीरज यादव के साथ करीब एक दर्जन लोग पावर हाउस के अंदर आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध पर ईंट-डंडे और राॅड से हमला कर दिया। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। SSO ने आरोप लगाया कि पावर हाउस की लाॅग बुक भी फाड़ दी। मोबाइल, लैब व मोटर साइकिल तोड़कर सरकारी संपत्ति को काफी क्षति पहुंचाई।

अधिशासी अभियंता बोले…जनता सहयोग करे

अधिशासी अभियंता, बक्शीपुर अतुल रघुवंशी ने बताया कि भीषण गर्मी में भी बिजली विभाग हर तरह से उपभोक्ताओं के लिए चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने में लगा हुआ है। इसके बाद भी कभी अगर कोई समस्या हो जाती है तो जल्द ही उसे दुरुस्त करने की कोशिश की जाती है। इसमें जनता के भी सहयोग की जरूरत होती है। अगर जनता ऐसे ही उग्र होती रहेगी तो कैसे सिस्टम चलेगा।