
फोटो सोर्स: पत्रिका, त्योहारों में चलेगी स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर में दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में रांची-गोरखपुर-रांची के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है।यह ट्रेन त्योहारों के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगी और घर जाने वालों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी।
08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2025 तक हर शनिवार को रांची से शाम 4:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक हर रविवार को गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे रांची पहुँचेगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हर साल दिवाली और छठ के मौके पर ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इस बार त्योहार अक्टूबर महीने में ही पड़ने के कारण प्रशासन ने पहले ही स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह स्पेशल ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर भी रुकेगी। इससे झारखंड और पूर्वांचल के यात्रियों को सीधा फायदा होगा। इस ट्रेन में सामान्य, स्लीपर और एसी कोच लगाए जाएंगे ,जल्द ही टिकट बुकिंग की तारीखों और कोच संरचना की जानकारी भी जारी की जाएगी।
Published on:
26 Aug 2025 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
