9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाई करोड़ की कीमत के छह दांत के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर वन विभाग की टीम ने हाथी के छह दांत के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। दातों की कीमत ढाई करोड़ बताई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Three smugglers arrested with six teeths of Elephants worth 2.5 crores

Three smugglers arrested with six teeths of Elephants worth 2.5 crores

गोरखपुर. देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर वन विभाग की टीम ने हाथी के छह दांत के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। दातों की कीमत ढाई करोड़ बताई गई है। टीम ने तस्करों के पास से मोबाइल और नकदी भी बरामद की है। चेकिंग के दौरान इन अभियुक्तों को पकड़ा गया। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा

वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सफेद रंग के चार पहिया वाहन से प्रतिबंधित हाथी के दांत के साथ तस्कर गोरखपुर की तरफ जा रहे हैं। इस पर देवरिया, सलेमपुर और रुद्रपुर के वन रेंजर टीम के साथ बैतालपुर पहुंच गए। इसी बीच देवरिया की तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी सामने से आती हुई दिखाई दी। वन विभाग की टीम ने रोक कर तलाशी ली, तो उसमें एक बैग में रखे ढाई करोड़ के हाथी के छह दांत टीम ने बरामद किए। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम नूर आलम खान, वकार अहमद व सादाब अहमद निवासी अबूबकर नगर, देवरिया बताया।

ये भी पढ़ें: छात्रा के रेप मामले में सनबीम स्कूल पहुंची बाल आयोग की टीम, तीन दिन में मांगी गई जानकारी न मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

ये भी पढ़ें:छात्रा से रेप: स्कूल मैनेजमेंट पर कार्रवाई नहीं, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा-75 के तहत कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ें:भाजपा सरकार बिना भेदभाव समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही योजनाओं का लाभ: प्रदेश मंत्री शंकर गिरि


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग