
Three smugglers arrested with six teeths of Elephants worth 2.5 crores
गोरखपुर. देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर वन विभाग की टीम ने हाथी के छह दांत के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। दातों की कीमत ढाई करोड़ बताई गई है। टीम ने तस्करों के पास से मोबाइल और नकदी भी बरामद की है। चेकिंग के दौरान इन अभियुक्तों को पकड़ा गया। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
चेकिंग के दौरान पकड़ा
वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सफेद रंग के चार पहिया वाहन से प्रतिबंधित हाथी के दांत के साथ तस्कर गोरखपुर की तरफ जा रहे हैं। इस पर देवरिया, सलेमपुर और रुद्रपुर के वन रेंजर टीम के साथ बैतालपुर पहुंच गए। इसी बीच देवरिया की तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी सामने से आती हुई दिखाई दी। वन विभाग की टीम ने रोक कर तलाशी ली, तो उसमें एक बैग में रखे ढाई करोड़ के हाथी के छह दांत टीम ने बरामद किए। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम नूर आलम खान, वकार अहमद व सादाब अहमद निवासी अबूबकर नगर, देवरिया बताया।
Published on:
03 Dec 2021 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
