7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस ने ढूंढ निकाला लाखों के जेवर और नगदी, ऑटो में छूट गए थे जेवरों से भरे दो महिलाओं के बैग

ट्रैफिक पुलिस और ITMS के प्रयासों से ऑटो में छूटे दो महिलाओं के बैग बरामद हुए, दोनो महिलाओं के बैग में लाखों के गहने और नगदी भी मिल गए। शनिवार को SP ट्रैफिक ने दोनों महिलाओं को बुलाकर उनके गहने और नगदी सुपुर्द किया।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur news

फोटो सोर्स: पत्रिका, SP ट्रैफिक महिलाओं को लौटाते उनके छूटे बैग

गोरखपुर की ट्रैफिक पुलिस ने काफी प्रयास के बाद ऑटो में छूटे महिलाओं के बैग की बरामदगी कर लाखों के गहने वापस कराए। महिलाओं के परिजनों ने इसकी शिकायत की थी जिसके बाद हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को ऑटो का पता लगाया और उनके सामान को वापस कराया।

अलग अलग ऑटो में छूट गए थे दो महिलाओं के बैग

जानकारी के मुताबिक जिले के महादेवा बाजार की रहने वाली मीरा देवी एक अक्टूबर को एक ऑटो से मोहद्दीपुर जा रही थी। साथ में एक बैग रखी हुई थी। इसमें लगभग तीन लाख रुपए की ज्वैलरी और घरेलू सामान था। मीरा देवी ऑटो से उतरते समय गलती से अपना बैग भूल गई, वापस जाते समय उन्हें याद आया कि बैग तो ऑटो में ही छूट गया तब उन्होंने ट्रैफिक पुलिस में शिकायत की थी। इसी तरह तीन अक्टूबर को बिहार के गोपालगंज की रहने वाली ब्यूटी देवी भी झारखंडी मंदिर से गोरखनाथ मंदिर ऑटो से जा रही थी। उनका बैग भी ऑटो में छूट गया। जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपए की ज्वैलरी और तीन हजार नगद था। ब्यूटी ने भी ट्रैफिक पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

ट्रैफिक पुलिस की मदद से बरामद हुए दोनों गायब बैग

शिकायत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो की ट्रैकिंग शुरू की और ऑटो को CCTV कैमरे के माध्यम से पहचान कर ऑटो का पता लगाया गया और दोनों महिलाओं के बैग बरामद किए गए। जिसमें उनके सभी गहने और नगदी मिले। शनिवार को एसपी ट्रैफिक ने दोनों महिलाओं को यातायात कार्यालय पर बुलाकर उनका सामान सुरक्षित सुपुर्द किया।

SP ट्रैफिक, गोरखपुर

SP ट्रैफिक ने बताया कि दोनों महिलाओं के शिकायत के बाद ITMS सिस्टम की मदद से हमने हाई रेजुलेशन कैमरों की ज्यादा से ज्यादा फुटेज चेक करके उन ऑटो का पता लगाया। जिसमें सामान छूटा था। और हमने दोनों महिलाओं को उनका लाखों का सामान सुरक्षित वापस किया। गहने और नगदी मिलने के बाद दोनों महिलाओं के खुशी का ठिकाना नहीं था, दोनो ने इसके लिए ट्रैफिक पुलिस का आभार जताया।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग