
गोरखपुर के सोमवार को दर्दनाक घटना हो गई, यहां बलुईगाड़ा मिर्जापुर राप्ती घाट पर नहाने गए चार दोस्तों में से दो युवक नदी में डूब गए। नहाने गए गोलू यादव और अंकुश विश्वकर्मा नदी में डूबने लगे, इधर उनके दोस्त शिवम गौंड और शनि यादव रील बनाने में मस्त थे। काफी देर तक गोलू और अंकुश नहीं दिखे तो दोनों ने गांव में फोन कर इसकी सूचना दी। घटना के बाद से ही SDRF की टीम मोटरबोट से सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन देर रात तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला था।
गोरखपुर के बेलीपार थानाक्षेत्र के क्योनरा गांव के रहने वाले शिवम, शनि, गोलू और अंकुश सोमवार दोपहर करीब एक बजे राप्ती घाट पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद शिवम और शनि पीपा पुल पर चले गए और वीडियो बनाने लगे, जबकि गोलू और अंकुश नदी में नहाने उतरे। कुछ देर तक वे किनारे पर ही रहे, लेकिन फिर गहराई में चले गए। अचानक दोनों डूबने लगे और बचाने के लिए आवाज लगाने लगे। गोलू और अंकुश जब तक पहुंचे तब तक वे दोनों गहरे पानी में समा चुके थे।
दोनों दोस्तों ने उनके घरवालों को फोन कर सूचना दी,सूचना मिलते ही स्वजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पहले स्थानीय गोताखोरों ने तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। SDRF की टीम को बुलाया गया, घंटों तलाश के बावजूद देर रात तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका था। SDRF टीम का सर्च ऑपरेशन रात भर चलता रहा इधर नदी के किनारे परिजनों की चीख पुकार मची थी।
Published on:
25 Mar 2025 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
