2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदी में डूबते चले गए दो युवक…रील बनाने में व्यस्त रह गए दोस्त, रात भर चला सर्च अभियान…नहीं मिली सफलता

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां सोमवार की दोपहर चार दोस्त राप्ती नदी के किनारे घूमने आए। इसी बीच दो दोस्त रील बनाने लगे और दो अन्य नदी में नहाने के लिए उतर गए।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर के सोमवार को दर्दनाक घटना हो गई, यहां बलुईगाड़ा मिर्जापुर राप्ती घाट पर नहाने गए चार दोस्तों में से दो युवक नदी में डूब गए। नहाने गए गोलू यादव और अंकुश विश्वकर्मा नदी में डूबने लगे, इधर उनके दोस्त शिवम गौंड और शनि यादव रील बनाने में मस्त थे। काफी देर तक गोलू और अंकुश नहीं दिखे तो दोनों ने गांव में फोन कर इसकी सूचना दी। घटना के बाद से ही SDRF की टीम मोटरबोट से सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन देर रात तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें: यूपी में युवती पर एसिड अटैक, नाकाम प्रेमी छत से अंदर घुसकर फेंका एसिड…पीड़िता की हालत गंभीर

नहाने गए दो दोस्त नदी की धार में डूबने लगे, बाहर रील बनाने में मशगूल थे दोस्त

गोरखपुर के बेलीपार थानाक्षेत्र के क्योनरा गांव के रहने वाले शिवम, शनि, गोलू और अंकुश सोमवार दोपहर करीब एक बजे राप्ती घाट पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद शिवम और शनि पीपा पुल पर चले गए और वीडियो बनाने लगे, जबकि गोलू और अंकुश नदी में नहाने उतरे। कुछ देर तक वे किनारे पर ही रहे, लेकिन फिर गहराई में चले गए। अचानक दोनों डूबने लगे और बचाने के लिए आवाज लगाने लगे। गोलू और अंकुश जब तक पहुंचे तब तक वे दोनों गहरे पानी में समा चुके थे।

SDRF का रात भर चला सर्च अभियान, नहीं मिली सफलता

दोनों दोस्तों ने उनके घरवालों को फोन कर सूचना दी,सूचना मिलते ही स्वजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पहले स्थानीय गोताखोरों ने तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। SDRF की टीम को बुलाया गया, घंटों तलाश के बावजूद देर रात तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका था। SDRF टीम का सर्च ऑपरेशन रात भर चलता रहा इधर नदी के किनारे परिजनों की चीख पुकार मची थी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग