1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पापा से लिए कर्ज लौटाओ तभी चलूंगी ससुराल, जिद्द पर अड़ी पत्नी

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने पति के साथ ससुराल जाने से इनकार कर दिया। बोली कि जब तक मेरे मायके के पैसे नहीं लौटाओगे तब तक मैं ससुराल नहीं आऊंगी।

2 min read
Google source verification
wife is adamant that she will go to her in-laws house only if she returns the loan taken from her father

Gorakhpur News: गोरखपुर की युवती पति के साथ ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं है। उसका कहना है कि पहले पति मायके से लिए हुए कर्ज को लौटाए, उसके बाद ही ससुराल जाऊंगी। अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

बिहार का युवक गोरखपुर में नौकरी करता था। इस दौरान उसे गोरखनाथ की ही युवती से उसे प्यार हो गया। बाद में दोनों ने निकाह कर लिया। निकाह के बाद युवक और युवती किराए का कमरा लेकर खोराबार में रहने लगे। युवक इतना नहीं कमा पाता था कि परिवार का खर्चा आसानी से चल सके। ऐसे में युवक ने अपने ससुराल वालों से खर्च के लिए रुपये लेना शुरू कर दिया। यह वही पैसा है, जिसे चुकाने की बात युवती कर रही है।

कुछ दिन बाद युवक को बिहार में घर के पास काम मिल गया। जब युवक अपने घर जाने लगा तो उसने अपनी पत्नी को भी साथ चलने को कहा, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुई। उसने पति को 137832 रुपए का पर्चा दिया। शर्त रखी कि पहले मेरे मायके से लिए गए कर्ज को लौटाओ, तब मैं साथ चलूंगी।

पर्चे में पत्नी ने सारी जानकारी लिखकर दे दी। उसमें पैसै कब-कब और क्यों-क्यों लिया गया, इसका पूरा हिसाब-किताब लिखा है। 50-50 रुपए का भी हिसाब डेट के साथ कॉपी में दर्ज किया गया है। जब लिए गए कुल रुपए को जोड़ा गया तो यह रकम एक लाख 37 हजार से ज्यादा की हुई। युवती का कहना था कि यदि मैं ससुराल चली जाऊंगी तो मायके के लोग जब भी अवसर मिलेगा तो ताना मारेंगे, इसलिए मैं ससुराल नहीं जाऊंगी।

यह भी पढ़ें: बसपा के खिलाफ बागावत करने पर BJP ने दिया इनाम, लंदन से पढ़ाई करने वाले को बनाया उम्‍मीदवार

मामला थाने में पहुंचा तो थाना अध्यक्ष ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन, युवती जिद्द पर अड़ी रही। काफी समझाने के बाद युवती ने ससुराल जाने के लिए बकरीद तक का समय मांगा है। युवक ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही पैसों की व्यवस्था कर वह अपने ससुराल से लिए कर्ज को चुका देगा।