31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Art and craft fair : ग्रेटर नोएडा में आज शुरू होगा सबसे बड़ा आर्ट एंड क्राफ्ट मेला, सैकड़ों देशों से पहुंचेंगे खरीदार, जानें क्या होगा खास

Art and craft fair : आईएचजीएफ दिल्ली फेयर (Delhi Fair) का 53वां आर्ट एंड क्रॉफ्ट फेयर आज से फिजिकल मोड में आयोजित होने जा रहा है। इसमें देश के सैकड़ों प्रदर्शक और सैकड़ों देशों के विजिटर पहुंचेंगे। एक्सपो मार्ट में आयोजित प्रेस मीट में ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार की ओर से प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध को हटाने से इस मेले में रौनक और बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification
art-and-craft-fair-start-buyers-will-reach-from-hundreds-of-countries.jpg

Art and craft fair : कोविड महामारी के कारण लगातार तीन वर्षों के वर्चुअल शो के रूप में आयोजित होने वाले आईएचजीएफ दिल्ली फेयर (Delhi Fair) का 53वां आयोजन आज से फिजिकल मोड में आयोजित होने जा रहा है। इसमें देश के सैकड़ों प्रदर्शक और सैकड़ों देशों के विजिटर पहुंचेंगे। एक्सपो मार्ट में आयोजित प्रेस मीट में ईपीसीएच (हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद) के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार की ओर से प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध को हटाने से इस मेले में रौनक और बढ़ गई है। अब विदेशों से विजिटर और प्रदर्शक बिना किसी डर के भारत आ सकते हैं। कोरोना के मद्देनजर मेले में आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल एसओपी के साथ डब्ल्यूएचओ और सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन किया जाएगा।

डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मेले में पूर्वोत्तर क्षेत्र, राजस्थान, लद्दाख जम्मू कश्मीर, बिहार के शिल्प को दर्शाने वाले थीम मंडप विदेशी खरीदार समुदाय के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। मेले में आने के लिए 90 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों ने पहले से ही पंजीकरण कराया है। मेला शुरू होने पर अनुमान है कि सैकड़ों देशों से खरीदार मेले में पहुंचेंगे। इसका कारण ये है कि यहां एक उत्कृष्ट उत्पाद रेंज आकर्षक कीमतों विशेष गुणवत्ता के साथ अग्रणी भारतीय निर्माताओं के लिए एक विशेष जुड़ाव भी है।

यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन फिर पहुंचे आगरा जेल, निभाया साथी कैदियों से किया ये वादा

अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस भी होंगे शामिल

इस मेले में प्रमुख भारतीय रिटेल ऑनलाइन ब्रांड के कई विजिटर भी शामिल होंगे। जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस ब्रांच, साथ ही मेले में भारत और अन्य देशों के विशेषज्ञों के साथ नॉलेज सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें व्यापार से जुड़े महत्व विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे क्रॉस बॉर्डर, इ कॉमर्स ट्रेडर्स और पूर्वानुमान जैसे मुद्दे होंगे।

यह भी पढ़ें- कैंपस में शुरू होगा तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स, पीएचडी की रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित

महामारी के बीच भी जारी रहे मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात

ईपीसीएस के महानिदेशक ने कहा कि गौर करने लायक बात यह है कि महामारी के कारण जन्म विषम परिस्थितियों के बावजूद हस्तशिल्प सेक्टर ने मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात जारी रखा। लगातार चलने वाले वर्चुअल ट्रेड शो के कारण खरीदार इससे जुड़ रहे। महामारी के बाद हुए पहले 52वां आईएचजीएफ मेला ऑटम 2021 में इस सेक्टर को 11 महीनों के दौरान करोड़ रुपए हस्तशिल्प निर्यात के जरिए प्राप्त हुआ। जो वर्ष 2020-21 के दौरान 25679.98 करोड़ से अधिक हैं।