
Child was trapped in lift for 45 minutes in Greater Noida family kept searching in society
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बच्चे के लिफ्ट में फंस जाने का मामला सामने आया है। यहां की पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में मंगलवार की रात दुर्गा महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें शामिल होने जा रहा 10 वर्षीय बच्चा लिफ्ट में फंस गया। इस बीच बच्चा करीब 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसा चीखता-चिल्लाता रहा लेकिन कार्यक्रम के शोर के चलते किसी ने उसके चीखने या चिल्लाने की आवाज पर गौर नहीं किया। जब काफी देर तक बच्चा परिजनों की नजर से ओझल रहा तो उन्होंने उसे सोसाइटी में ढ़ूढ़ना शुरू कर दिया लेकिन वह नहीं मिला। हालांकि लिफ्ट के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा था। सुरक्षा गार्ड टावर में लगी स्क्रीन पर लिफ्ट के अंदर का पूरा दृश्य देख सकता था लेकिन वह मोबाइल में वीडियो देखने में मशगुल रहा। उधर, पीड़ित परिवार ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
दुर्गा महोत्सव में शामिल होने आया था बच्चा
बच्चे के परिजनों ने बताया कि वह पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी के यू टावर में रहते हैं। उनका बच्चा अपने माता-पिता के साथ सोसाइटी में चल रहे दुर्गा महोत्सव में शामिल होने के लिए आया था, जहां वह अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। देर रात करीब साढ़े 11 बजे घर जाने के लिए जब परिजनों ने बच्चे को इधर-उधर देखा तो वह नहीं मिला। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना मौके पर पुलिस व बिल्डर प्रबंधक को दी गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोसाइटी के टावरों में बच्चे को तलाशना शुरू कर दिया।
14वें व 15वें फ्लोर के बीच लिफ्ट में फंसा रहा
इसी बीच एक बच्चे के लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी सामने आई। पीड़ित परिजनों को जैसे ही ये सूचना मिली उन्होंने तुरंत टावरों की लिफ्ट को तलाशना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि बच्चा 14वें व 15वें फ्लोर के बीच लिफ्ट में करीब 45 मिनट तक फंसा रहा था। जिसके बाद रखरखाव प्रबंधन व सोसाइटी के लोगों ने कड़ी मशक्कत से बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला। इस दौरान उसने कई बार लिफ्ट से बाहर आने के लिए आवाज लगाई लेकिन शोर के चलते किसी को भी उसके लिफ्ट में फंसे होने की भनक तक नहीं लगी।
पूर्व में कई बार सोसाइटी में लिफ्ट हुई है खराब
उधर, मामले में सुरक्षा गार्ड की लापरवाही सामने आई है। बच्चा लगातार लिफ्ट में चीख रहा था। लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। जिसका दृश्य टावर में लगी स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है, लेकिन गार्ड मोबाइल पर वीडियो देखने में मशगुल था। लोगों का आरोप है कि पूर्व में भी कई बार सोसाइटी में लिफ्ट खराब हो चुकी है। कई बार लोग फंस चुके हैं। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ मामले की शिकायत पुलिस से की है।
Published on:
05 Oct 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
