6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Greater Noida : फर्जी वीजा लेकर 18 दिनों से खुलेआम घूम रहे थे चीनी नागरिक, ऐसे आए पुलिस की पकड़ में

पुलिस को शक है कि दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जासूसी का काम कर रहे थे। दोनों आरोपियों से आईबी और लोकल इंटेलिजेंस पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से फर्जी वीजा और कई भारतीय सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।

2 min read
Google source verification
Greater Noida : फर्जी वीजा लेकर 18 दिनों से खुलेआम घूम रहे थे चीनी नागरिक, ऐसे आए पुलिस की पकड़ में

शहर की कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने एक चीनी नागरिक को उसकी इंडियन गर्लफ्रेंड के साथ हरियाणा के गुरुग्राम के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया है। चीनी नागरिक वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी फर्जी तरीके से डेट बदलकर नोएडा में रह रहा था जबकि उसकी इंडियन गर्लफ्रेंड ने उसे शरण दे रखी थी। पुलिस को शक है कि दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जासूसी का काम कर रहे थे। दोनों आरोपियों से आईबी और लोकल इंटेलिजेंस पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से फर्जी वीजा और कई भारतीय सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़े - सपा सांसद एसटी हसन का विवादित बयान, बोले- जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन करना कोई अपराध नहीं

जानें पूरा मामला

एडिसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि सु-फाई उर्फ काएला को बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने नगालैंड के कोहिमा निवासी पेटेख रेनुओ के साथ गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया गया है। सु-फाई चीन के झांग-गुआंग जिले का निवासी है। जिस कमरे में दोनों ठहरे थे उसको सील कर दिया गया है। कमरे में चीनी नागरिक का लैपटाप व अन्य सामान बंद है। आईबी और लोकल इंटेलिजेंस इसकी जांच में अहम सुराग तलाशने में जुटी है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले जासूसी के शक में पकड़े गए दोनों चीनी नागरिक लु लैंग और यू हेलंग को एसएसबी ने बिहार के इंडो-नेपाल बार्डर के नजदीक अवैध रूप से बॉर्डर पार करने की कोशिश में शनिवार को पकड़ा था। जांच और पूछ्ताछ से पता चला कि कि दोनों चीनी नागरिकों ने अवैध रूप से काठमांडू के रास्ते देश में प्रवेश किया था। इस रूट की जानकारी सू-फाई ने ही उन्हें दी थी। दोनों 25 मई को ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रींस सोसाइटी में सु-फाई के पास आए और 11 जून को गए। इस दौरान करीब 18 दिनों तक वह यहां रहे। तीनों पर ही जासूसी का शक होने पर खुफिया एजेंसियां जांच रही हैं।

यह भी पढ़े - नुपुर शर्मा के खिलाफ इस दिन विरोध प्रदर्शन करेंगे मौलाना तौकीर रजा, मस्जिदों से करवाया ऐलान

आरोपी चला रहा था फैक्टरी

पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला है कि सू-फाई ने महिला मित्र के एड्रेस पर दो सिम अपने चीनी दोस्तों को उपलब्ध कराए थे। दोनों चीनी दोस्त शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की जाच में पकड़े गए थे। जाच में यह भी पता चला है कि पनाह देने वाले आरोपित ने बार्डर पर पकड़े गए चीनी नागरिकों के ग्रेटर नोएडा के पते पर वोटर आइडी कार्ड भी बनवाए हैं। पुलिस के अनुसार सु-फाई नोएडा-ग्रेटर नोएडा में क्लब और कई फैक्टरियां संचालित कर रहा था। उसने भारतीय दोस्त रवि व नटवरलाल के साथ मिलकर मोबाइल की दो फैक्टरियां खोली थीं। एक गाजियाबाद व दूसरी नोएडा के सेक्टर-63 में है।