31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के खौफ को नजरअंदाज कर पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफे के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा

कच्चे तेल की कीमत में कमी के बाद भी पेट्रोल की कीमत बढ़ने से बढ़ा आक्रोश

2 min read
Google source verification
congress.png

नोएडा. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन ने लोगों के इक्कठा होने पर रोक लगा रखी है। उसके बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफे के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के तहत ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बढ़ती महंगाई दर, पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी और सरकार की तानाशाही वाली नीतियों के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसी हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कीमत में गिरावट दर्ज हो रही है। पिछले एक हफ्ते में ही 40 प्रतिशत के करीब कच्चा तेल सस्ता हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, जिसे देखते हुए वीरोधी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए अफसरों ने उठाया बड़ा कदम


हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी करते यह लोग कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं जो कि भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में उनके साथ महिलाएं भी शामिल हैं। कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल यह लोग बढ़ती डीजल पेट्रोल की कीमत, महंगाई व सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: किसानों ने लगाया तहसील में ताला, इसके बाद दिखा ऐसा नजारा

गौतमबुध नगर के सैकड़ों कांग्रेसी प्रदर्शन करते हुए इन लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इन लोगों का कहना है कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय मार्केट में काफी कम है लेकिन सरकार डीजल और पेट्रोल के दामों को नहीं घटा रही है। जल्द से जल्द सरकार को डीजल और पेट्रोल के दाम घटाने चाहिए नही तो आगे भी अन्दोलन करेंगे।