29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले 7 दिनों तक तांडव मचाएगी बारिश, 27 जून से 2 जुलाई तक इन जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट

Weather Forecast: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 7 दिनों तक यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा समेत अन्य राज्यों भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर माैसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

2 min read
Google source verification
monsoon update, heavy rainfall alert, flood warning, monsoon tracker, cloudburst, waterlogging, weather forecast, IMD rain alert, flash flood, rain news India, monsoon season 2025, rain in Madhya Pradesh, thunderstorm warning, rain related news, rain alert today, Indian,climate change, Delhi NCR, Delhi Weather Forecast, downpour, drizzle, HeaT WAVE, heavy rainfall, Heavy rainfall alert June 2025, Heavy Rainfall Report, Hurricane

मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है। ।PHOTO: IANS

मानसून अब देश के अधिकांश हिस्सों में पहुंच चुका है। इसकी वजह से देश के कई राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा (>20 सेमी/24 घंटे) का रेड अलर्ट जारी किया है।

मानसून ने पूरे यूपी को चपेट में लिया

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 27 जून को यूपी के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, 28 जून से 1 जुलाई तक अधिकतर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 20 से 30 किमी/घंटे की हवा भी चलने की संभावना है।

यूपी के इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटों में यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई है। सहारनपुर के देवबंद में सबसे अधिक 6 सेमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि हमीरपुर के मौदहा में 5 सेमी और मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में 4 सेमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा झांसी, ललितपुर, बिजनौर, शामली, बांदा और अन्य जिलों में भी 2 से 3 सेमी तक बारिश दर्ज की गई है।

उत्तराखंड मे अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में 26 जून से 2 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून को उत्तराखंड में बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक के साथ 30-40 किमी/घंटा की स्पीड से हवा चल सकती है।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड का मौसम

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, विदर्भ और ओडिशा में भी 26 जून से 2 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड में 26, 29 जून तथा 1 जुलाई को बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

केरल में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 26 से 29 जून तक भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। केरल में वायनाड, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में आकस्मिक बाढ़ का खतरा बना हुआ है। विभाग ने स्थानीय प्रशासन को आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें:Heavy Rain : सहारनपुर में बरसाती नदियां उफान पर, ट्रैक्टर बहा! कई गांवों का संपर्क टूटा

मछुआरों के लिए चेतावनी

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के तटीय इलाकों में मछुआरों को 26 जून से 1 जुलाई तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। विशेषकर कोंकण, केरल, लक्षद्वीप, ओडिशा और आंध्र तटों के आस-पास के क्षेत्रों में समुद्र में ऊँची लहरों की संभावना है।