
IMD Rain Alert: देश में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उत्तर, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर पूर्व भारत, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के 60 जिलों में बारिश की संभावना है। गोरखपुर वाराणसी और अयोध्या में तेज बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, कुशीनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, महोबा, झांसी, ललितपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, बांदा, चित्रकूट, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। अगस्त के पहले हफ्ते में यूपी में अच्छी बारिश की संभावना है।
Updated on:
24 Oct 2024 04:44 pm
Published on:
01 Aug 2024 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
