23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 7 गंभीर

Highlights- ग्रेटर नोएडा के थाना साइट-5 क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा- दर्दनाक हादसे में तीन महिला समेत 6 की मौत- सभी घायल गर्वमेंट इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस हाॅस्पिटल थाना साईट-5 में भर्ती

2 min read
Google source verification
greno.jpg

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा के थाना साइट-5 क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन ने हरियाणा से बुलंदशहर जा रही एक इको कार में जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग वल्लभगढ़ से शादी समारोह में शामिल होकर गुलावठी स्थित मीठीपुर गांव लौट रहे थे। इस हादसे में महिलाओं व बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गर्वमेंट इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस हाॅस्पिटल थाना साईट-5 में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

यह भी पढ़ें- भयंकर टक्कर में कार के उड़े परखच्चे, चार युवकों की गाड़ी में ही मौत, परिवार को बिना बताए जा रहे थे बुलंदशहर

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के थाना साइट-5 पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात वाहन ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया है। अानन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां चीख-पुकार मची थी। घायल क्षतिग्रस्त कार में ही दर्द से कराह रहे थे। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को कार से निकालते हुए अस्पताल में में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हो गर्इ।

हादसे में मरने वालों में मीठीपुर निवासी 60 वर्षीय शमसीरा पत्नी इकराम, 48 वर्षीय यासीन, 15 वर्षीय सुमाइला, 25 वर्षीय कार चालक शाकिर, 18 वर्षीय रिहाना और लिसाड़ी गेट मेरठ निवासी 28 वर्षीय फरजाना शामिल हैं। जबकि घायलों में 8 वर्षीय फरान, 10 वर्षीय रिहान, 5 वर्षीय रूबियान, 38 वर्षीय शबनम, 6 वर्षीय अक्सा, 19 वर्षीय मुशर्रफ, 11 वर्षीय सिदरा शामिल हैं।

एसपी देहात रणविजय सिंह का कहना है कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस ने घायलों से पूछताछ के बाद सड़क दुर्घटना की जानकारी परिजनों को दे दी।

यह भी पढ़ें- Bulandshahr: शांति-व्‍यवस्‍था बनाने के लिए गश्‍त कर रहे दरोगा व सिपाही को कांस्‍टेबल ने पीटा